आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें, देखें आपके राज्य में प्रक्रिया 2023

अगर आप या आपके घर में कोई पेंशनभोगी है, तो आप अपने पेंशन का स्टेटस घर बैठे अपने आधार नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं. यह सेवा केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकारों (Uttar Pradesh, Rajasthan, Haryana, Bihar, Madhya Pradesh, etc.) के द्वारा शुरू की गई है, जिससे पेंशनधारी अपने मोबाइल पर ही पेंशन का पूरा विवरण देख सकते हैं. इस आलेख में आज हम आपको बताएँगे कि आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें –

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें

पेंशनधारियों को सरकार द्वारा मिलने वाला पेंशन उसकी आय का प्रमुख स्रोत होता है. इसलिए अक्सर पेंशनधारी हर महीने/तिमाही/छमाही में मिलने वाले पेंशन की जानकारी के लिए परेशान रहते हैं. इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने पेंशन की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. ताकि पेंशनधारियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

आगे हम आपको विभिन्न राज्यों के पेंशन की जानकारी आधार कार्ड से चेक करने का आसान तरीका Step by step बताएंगे. यहाँ आप बस पेंशनधारी का आधार नंबर या पेंशनर्स आईडी डालकर पेंशन का विवरण चेक कर पाएंगे.

Also Read: पारिवारिक लाभ का पैसा कब आएगा

राजस्थान राज्य की पेंशन आधार कार्ड से कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले राजस्थान जनसूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें Scheme सेक्शन में 21वें नंबर पर Social Security Pension Beneficiary Information पर क्लिक करें.
  • अब इसमें आपको पाँच विकल्प मिलेंगे. इसमें दूसरे नंबर पर “Know About Your Pension Detail” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब पुनः आपको चार विकल्प मिलेंगे पीपीओ नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और जन-आधार नंबर. अगर आप आधार कार्ड से पेंशन चेक करना चाहते हैं, तो “आधार नंबर” चुनें और बॉक्स में अपना आधार नंबर डालकर “खोजें” पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके पेंशन से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ जाएगी.

हरियाणा राज्य के पेंशनधारियों का आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले समाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर “आधार/पैंशन आई.डी./खाता संख्या से पैंशन विवरण देखेंके ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको तीन विकल्प दिखेंगे – पेंशन आईडी/खाता संख्या/आधार संख्या. इसमें आधार संख्या पर क्लिक करें.
  • बॉक्स में आधार संख्या और कैप्चा कोड डालकर “विवरण देखें” पर क्लिक करें.
  • बस इतना करते ही आपके पेंशन की पूरे डिटेल्स सामने आ जाएगी.

Also Read: यूपी में वृद्धा पेंशन कब आएगी

उत्तर प्रदेश के पेंशनधारियों का पेंशन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज आपको एक डैशबोर्ड दिखेगा, जिसमें कई तरह के पेंशन के लिए अलग-अलग विकल्प होंगे.
  • आप जिस भी पेंशन के बारे में जानकारी चेक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. उदाहरण के तौर पर अगर आप “वृद्धावस्था पेंशन” के बारे में जानकारी देखना चाहते हैं, तो वृद्धावस्था पेंशन के नीचे “योजना के विषय में” पर क्लिक करें.
  • अब पेंशनर सूची में जिस भी साल का विवरण देखना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें.
  • अब क्रमशः अपना जनपद, विकास खंड(ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)/नगर निकाय(शहरी क्षेत्रों के लिए), ग्राम पंचायत/वार्ड, कुल पेंशनर चुनते जाएं.
  • अंत में आपके सामने आपके ग्राम या वार्ड के सभी पेंशनधारियों की लिस्ट सामने होगी.
  • इस तरह आप आसानी से बिना आधार कार्ड के भी पेंशन लाभार्थी सूची देख सकते हैं.

Conclusion :

तो दोस्तों, इस आलेख में आज हमने “राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के पेंशनधारियों का आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें?” के बारे में जाना.  अगर आप किसी अन्य राज्य से हैं, तो अपने राज्य के समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर पेंशन चेक कर सकते हैं. अगर आपके इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके बताएं.

 

Also Read: निराश्रित महिला पेंशन योजना

Also Read: दिव्यांग पेंशन योजना

3 thoughts on “आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें, देखें आपके राज्य में प्रक्रिया 2023”

    1. Bimla Srivastava

      हरिओम जी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाएँ, वहां से फॉर्म भर जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top