बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत lucknow, check complaint number

bijli vibhag complaint number: गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही बिजली कटौती की समस्या आम हो गई है. इन दिनों उत्तर प्रदेश में तो बिजली कटौती की समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में अगर आप लखनऊ या इसके आसपास के रहने वाले हैं और बिजली से जुड़ी समस्याओं की शिकायत के लिए बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं. 

इस आर्टिकल में आज हम आपको लखनऊ बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर देंगे, जिसपर कॉल करके आप लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर में होने वाली बिजली समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप बिजली कटौती तथा ट्रांसफर जलना, तार/पोल गिरना, बिल, मीटर आदि समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.

बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत lucknow हेल्पलाइन नंबर :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा लगातार मिल रही बिजली कटौती तथा गलत बिल, खराब मीटर आदि शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद विभाग द्वारा पूरे राज्य के लिए एक कॉमन हेल्पलाइन नंबर- 1912 जारी किया गया है. 

इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के लिए भी अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. लखनऊ क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर – 1800 180 0440 जारी किए गए हैं.

Also Read: Rashtriya Parivarik Labh Yojana: आवेदन व पेमेंट Status

बिजली विभाग एसडीओ का मोबाइल नंबर up

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन व बिजली विभाग के SDO हेडक्वार्टर के सभी अधिकारीयों के संपर्क हेल्पलाइन व मोबाइल नंबर आप इस लिस्ट में देख सकते हैं. लिस्ट देखें के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ uppcl/headquarter

बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश, complaint number

  • UPPCL Helpline Number – 1912
  • MVVNL (मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) – 1800 180 0440
  • PVVNL (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) – 1800 180 3002
  • DVVNL (दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) – 1800 180 3023
  • PVVNL (पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) – 1800 180 5025
  • केस्को – 1800 180 1912

Lucknow Electricity Complaint Number :

राजधानी क्षेत्र लखनऊ के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है. ये नंबर 24 घंटे उपभओक्ताओं की सेवा में उपलब्ध रहते हैं. 

  • लखनऊ बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर – 1800 180 0440
  • एमवीवीएनएल फोन नंबर – 0522 2208737
  • ट्रांस गोमती(लखनऊ) के उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर – 9415921432
  • सिस गोमती(लखनऊ) के उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर – 9415901416

Also Read : ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023

हेल्पलाइन नंबर पर इस तरह की शिकायतों का पाएं समाधान :

  • बिजली कटौती की समस्या
  • बिजली के खंभे/पोल गिरने की सूचना
  • बिजली के तार टूटने/गिरने की सूचना
  • ट्रांसफर जलने या उसमें कोई खराबी होने की सूचना
  • बिजली चोरी की सूचना
  • गलत बिजली बिल की सूचना
  • मीटर खराब होने की सूचना
  • बिजली की समस्या से जुड़ी अन्य कोई भी शिकायत आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके दर्ज करा सकते हैं.

Uttar Pradesh power Corporation Official Website :

उत्तर प्रदेश विद्युत निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in है. इस वेबसाइट पर बिल भुगतान, नए कनेक्शन के लिए आवेदन, शिकायत पंजीकरण, शिकायत का स्टेट्स, विद्युत दुर्घटना की क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन आदि सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यहाँ आपको पूरे राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों के कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर भी मिल जाएंगे.

 

Also Read: गैस सिलेंडर की कीमत क्या है, नया ऐलान कितने दिन

2 thoughts on “बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत lucknow, check complaint number”

  1. विजली की कटौती बार बार होती है रात में 12:00 बजे आती है। जिला shidharth nagar ग्राम dhanaura Mustahkam थाना Shohratgarh

  2. Low voltage problem alternately 15or 20 days after frequent breakdown several in the atea of dwarikapuri iim road Lucknow please take a strict action according this condition

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top