आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले, डाउनलोड करने का तरीका

Aayushman Card Download: अगर आप “आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें” जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है, जिसके तहत आप ₹5,00,000 तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करवा सकते हैं. इस कार्ड का इस्तेमाल आप देश के किसी भी सूचीबद्ध निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए कर सकते हैं. यह कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को किसी गंभीर बीमारी में होने वाले भारी-भरकम खर्चे से बचाता है. अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड योजना की लाभार्थी लिस्ट में है लेकिन आपके पास यह कार्ड नहीं है, तो आप इसे अपने मोबाइल नंबर की मदद से डाउनलोड करके निकाल सकते हैं. बिना कार्ड निकाले आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे.

आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें, ये है आसान तरीका

Step-1 : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के लिए अपने मोबाइल/कंप्यूटर ब्राउजर में जाकर setu.pmjay.gov.in टाइप करे या आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. Click here

Step-2 : वेबसाइट खोलते ही सबसे पहले आपको इसका होम पेज दिखेगा. होम पेज पर कई सारे दिखेंगे. इसमें Download Your Ayushman Card के नीचे Download Card पर क्लिक करें.

Step-3 : अब Sign in का ऑप्शन मिलेगा. यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Sign in पर क्लिक करें.

Step-4 : Sign in पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स आएगी. इसके नीचे Verify ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step-5 : अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा. इसे बॉक्स में भरकर Validate पर क्लिक करें.

Step-6 : इस तरह आप लॉग-इन हो जाएंगे. अब आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे. इनमें Download Ayushman Card विकल्प ढूंढकर पर क्लिक करें.

Step-7 : अब आप राज्य चुनें. फिर अपना आधार नंबर enter करें और Authentication के लिए OTP विकल्प चुनें. इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भरकर Verify करें.

Step-8 : ओटीपी वेरिफाई होते ही आपकी स्क्रीन पर Ayushman Card खुल जाएगा. इसमें आपका नाम, कार्ड नंबर आदि जानकारी दिखेगी. अब आप आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसी पेज पर मौजूद Download के विकल्प पर क्लिक करें. बस इतना करते ही आपका आयुष्मान कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड हो जाएगा. इसका प्रिंटआउट निकालकर आप इसे मुफ्त इलाज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read : चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका

आयुष्मान कार्ड योजना की मुख्य बातें :

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की शुरुआत देश के गरीब परिवारों को देश के अच्छे हॉस्पिटल्स में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी सरकार द्वारा निर्धारित किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं.
  • इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करता है, वह उठा सकता है.
  • इस योजना के तहत इलाज के दौरान दवा, जांच, रूकने, खाने का खर्च भी सरकार वहन करती है.
  • इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से आप देश के कई बड़े अस्पतालों में भी 5 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा सकते हैं.
  • अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.
  • अगर आपका नाम पहले से इस योजना की लिस्ट में है, तो आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करके इसका लाभ उठा सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर :

अगर आपको आयुष्मान कार्ड से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं.

 

Also Read : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलेगा, फायदे जाने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top