जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलेगा?

देश के प्रत्येक व्यक्ति तक जीवन बीमा (Life Insurance) का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चला रही है. इस योजना के तहत अगर बीमाधारक की 55 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है, तो सरकार उसकी नॉमिनी को ₹2,00,000 रूपये का बीमा लाभ प्रदान करती है. यह अब तक का सबसे सस्ता लाईफ इंश्योरेंस स्कीम है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे काफी सारे हैं, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम आगे आपको देंगे –

जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलेगा?

योजना में जिन लोगों ने जीवन ज्योति बीमा करवाया होता है उन्हें 2 लाख तक बीमा कवर 55 वर्ष की आयु तक मिलता है. यह पैसा आवेदक की मृत्यु होने पर अगले 45 दिनों के भीतर गारंटीसुधा, नॉमिनी या संरक्षक को मिल जाता है. आपको बता दें यह स्कीम 436 रुपये सालाना प्रीमियम देकर चलायी जाती है. इसमें दुर्घटना या नेचुरल डेथ दोनों पर बीमा कवर दिया जाता है.

Also Read : पीएम किसान 2023, 15 किस्त कब आएगी, न्यू अपडेट

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पैसा मिलने का प्रोसेस –

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको PM जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का आवेदन फार्म लेकर जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने बैंक (जहां आपका अकाउंट है) में जमा करना होगा.
  • फॉर्म के साथ आपको योजना का प्रीमियम ₹436 भी जमा करना होगा.
  • आवेदन करते समय बीमाधारक को अपने आश्रित परिवार के किसी एक सदस्य का नाम नॉमिनी के रूप में भरना होगा. भविष्य में बीमाधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे मिलेंगे.
  • अब तक देश के 13 करोड़ से अधिक लोग इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे –

  • यह योजना ऐसे लोगों तक भी जीवन बीमा का लाभ पहुंचाती है, तो सामान्यतः जीवन बीमा लेने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं.
  • इस योजना का लाभ देश के कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है, उठा सकते हैं.
  • Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का सबसे बड़ा फायदा इसका न्यूनतम प्रीमियम है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बीमाधारक को सालाना मात्र ₹436 जमा करना होता है. इससे अत्यंत गरीब परिवार भी योजना का लाभ ले सकती है.
  • यह योजना बीमाधारक की अचानक मृत्यु हो जाने पर परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करती है.
  • आयकर की धारा 80C के तहत इस बीमा योजना के तहत इनकम टैक्स में छूट का भी प्रावधान है.
  • इसमें आपको बार-बार प्रीमियम जमा करने का भी कोई झंझट नहीं रहता है. ऑटो डेबिट की एक सहमति पत्र देने पर आपके अकाउंट से हर साल 25 से 31 मई के बीच स्वतः पैसे कटकर योजना में जमा हो जाते हैं. हालांकि इसके लिए खाताधारक के अकाउंट पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है. 
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे – बीमाधारक की 55 वर्ष आयु से पहले मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख रूपए मिलेंगे. साथ ही किसी दुर्घटना में स्थायी रूप से दिव्यांग होने पर बीमाधारक को 1 लाख रुपए तक का बीमा क्लेम दिया जाएगा.

जानिए कैसे भरें, बीमा का पैसा निकलने वाला फॉर्म –

 यदि बीमाधारक की 55 वर्ष आयु पूरी होने से पहले किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु के पश्चात उसकी नॉमिनी को संबंधित बैंक जाना होगा. वहां बैंक मैनेजर या संबंधित कर्मचारी को कुछ जानकारियां देनी होगी. इसके बाद PMJJBY क्लेम फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे – बीमाधारक का मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जमा करना होगा.

सबकुछ जमा करने के बाद अधिकारियों द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी. जांच प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है. जांच में सब कुछ सही पाए जाने पर नॉमिनी के अकाउंट की बीमा-लाभ राशि भेज दिया जाएगा. 

Also Read : सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, सुकन्या योजना पर बढ़ गयी ब्याज दर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बंद कैसे करें?

अगर आप किसी कारण से इस योजना को बंद करवाना चाहते हैं,तो आपको अपने बैंक में जाकर बीमा का ऑटो-डेबिट बंद करने के लिए एक आवेदन देना होगा. इसके बाद यह योजना आपके अकाउंट से बंद कर दिया जाएगा तथा कोई भी सालाना प्रीमियम नहीं काटी जाएगी.

दोस्तों आशा करता हूँ आपको “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे क्या हैं?” इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. अगर फिर भी कोई कन्फ्यूजन या समस्या है तो आप कॉमेंटे बॉक्स में पूछ सकते हैं.

PMJJBY Important Links :

 

Also Read : फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म कैसे भरें

5 thoughts on “जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलेगा?”

  1. अगर मे ने 10 वर्ष तक ,₹436 हर वर्ष तक भरी तुम मुझे अंत में कितना पैसा मिलेगा अगर मेरी मुर्त्यु ना हो तो

    1. Bimla Srivastava

      इसमें मृत्यु न होने पर कुछ नहीं मिलता, यह 55 वर्ष की आयु तक मृत्यु होने या दुर्घटना होने पर काम आता है.

  2. Dear sir main Pratapgarh Rajasthan ka nivasi meri mummy ka Bank Khata PNB bank Mein Tha unke Bank khate mein pm Jay Jay why Bima kara Rakha tha Meri Mummy ki death ho chuki hai aur Maine bank se Sampark Karke is Yojana ke liye Sare document Jama kar Diye Hain Iske bad Mein Mujhe claim nahin mila to Sar please bataiye Main Kya Karun

  3. Sir ji, pmjjby ka paisa kab tak mil jata hai? Mere ko form fill kiye huye to 2manth ho gaya, abhi tak nahi aaya. Kyun? Sir,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top