फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म कैसे भरें

आज के समय में किसान भाइयों के लिए कृषि उनके लिए एक मात्र ऐसा रोजगार बन चुका है जिसे वो अपना जीवन यापन करते है। कृषि में, फसल की बुहाई करने के बाद प्राकृतिक आपदा के कारण से अगर किसी किसान की फसल ख़राब होती है तो किसानों को उससे बचाने के लिए और किसानों को आर्थिक राहत देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म भरकर सरकारी सहायता प्राप्त कर सकते हैं –

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म 2023 –

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, केंद्र सरकार की एक पहल है जिसमे अगर किसी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हो जाती है तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा उन किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने या इस योजना के तहत आर्थिक लाभ लेने हेतु इसमें ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना होता है।

योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023
योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्य किसानों को फसल के नुकसान से बचाना
योजना के लाभार्थी किसान
अधिकतम क्लेम 2 लाख
आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in

Also Read: केसीसी ऋण माफी की ताजा खबर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म कैसे भरें?

अगर कोई किसान भाई इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है या ऑनलाइन रजिस्टर करना चाहते है तो उसके लिए इस प्रोसेस को Follow कर सकते है। यह है वो तरीका –

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर आना होता है।
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट के होमपेज पर ही Former corner पर आना होता है।
  • Step 3 – नए पेज पर आने के बाद  यहाँ पर Guest former पर आना होता है।
  • Step 4 – इस पेज पर आते ही यहाँ पर एक फॉर्म मिलता है। इस फॉर्म पर कुछ जरुरी जानकारी होती मिलती है जैसे किसान का नाम, सम्बंधित का नाम, मोबाइल नंबर, उम्र, इसके अलावा राज्य और जिले नाम और बैंक की इत्यादि की जानकारी भरनी होती है।

यह जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म को सेव करना होता है इसके बाद रजिस्टर हो जाता है।

फसल बीमा योजना क्लेम लॉग इन –

रजिस्टर करने के बाद, इस पोर्टल पर लॉग इन और आवेदन करना होता है। लॉग इन करने के लिए इस प्रोसेस को अपना सकते है।

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर आना होता है।
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट के होमपेज पर ही Former Corner पर आना होता है।
  • Step 3 – नए पेज पर आने के बाद  यहाँ पर Farmer Login पर आना होता है।

इसके मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होता है। लॉग इन करने के बाद इसमें आवेदन से जुड़ा फॉर्म खुल जाता है। इस फॉर्म को भरना होता है और उसके साथ ही उस पर कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है। आवेदन करने के बाद फॉर्म सबमिट हो जाता है और आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाता है जिसकी मदद से अपने फॉर्म को भविष्य में ट्रैक कर सकत है।

Also Read: कृषक दुर्घटना बीमा योजना

बैंक के माध्यम से करवा सकते है आवेदन –

जिस किसान भाइयों के पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है तो उन्हें भी बैंक के माध्म से भी इस योजना का लाभ लेने का आप्शन मिल जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड से बीमा लेना है या नही, यह पूरी तरह से उस किसान पर निर्भर करता है जिसके नाम से किसान क्रेडिट कार्ड है।

फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म हेतु दस्तावेज –

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए इन सभी दस्तावेजों की जरूरत होती है।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पेन कार्ड
  • किसान की फोटो
  • खेत की जानकारी और उससे जुड़े दस्तावेज
  • फसल की जानकारी
  • पते का प्रमाण
  • खेती की बूहाई का प्रमाण जो की सरपंच या पटवारी द्वारा दिया जाता है।
  • अगर आपका स्वयं का खेत नही है और अगर खेत किराये पर लिया है तो उसके लिए किराएँ का प्रमाण होना जरुरी है।
  • बैंक की जानकारी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु पात्रता –

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु कुछ निर्धारित पात्रताएं है जो इस प्रकार है –

  • इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाता है।
  • आवेदन करने वाला किसान भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अगर किसी किसान के परिवार में किसी के सरकारी नौकरी है तो उसको इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा।
  • जिन राज्यों में इस योजना को यानी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू किया गया है, उस ही योजना का लाभ ले सकते है।

Also Read: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नाम कैसे देखे?

योजना के तहत आवेदन करने के बाद किन किसानों को इस योजना के तहत क्लेम की राशि मिल चुकी है या किन किसानों का नाम है, उसकी सूची इस तरह से देख सकते है –

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले इस योजना की वेबसाइट पर आना होता है।
  • Step 2 – इसके बाद इस पेज पर आने के बाद यहाँ पर Reports के अंदर एक आप्शन State wise former details के नाम से आप्शन मिलता है, उस पर जिस वित्तीय वर्ष का नाम देखना है उसके बारे में जानकारी मिल जाती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में Application status कैसे देखे?

योजना में क्लेम हेतु आवेदन करने के बाद इस तरह से अपने फॉर्म का स्टेटस देख सकते है।

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर आना होता है।
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट के होमपेज पर ही Application Status पर आना होता है।

यहाँ पर आपको अपना Application Number डालना होता है। उसके बाद आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आपको मिल जाता है।

सवाल-जवाब (FAQ)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कितना आर्थिक लाभ दिया जाता है?

इस योजना के तहत फसल के अनुसार और अधिकतम 200000 तक का आर्थिक लाभ दिया जाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन कैसे करें?

इस योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। 

 

Also Read: भूमिहीन योजना छत्तीसगढ़ List 2023

1 thought on “फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म कैसे भरें”

  1. धनराज गिरि

    वर्षात की कमी के कारण धान की फसल सूख गया धान की रोपण नहीं हो पाया फसल की बीमा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कराया गया है कृपया वीमा राशि उपलब्ध कराया जाय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top