मनरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी, देखें प्रतिदिन नई मजदूरी रेट 2023

मनरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी नई रेट 2023 : छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले मजदूरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2023-24 से छत्तीसगढ़ के मनरेगा श्रमिकों के लिए प्रतिदिन की मजदूरी रेट बढ़ा दी है. अब मजदूरों को पिछले वर्ष की तुलना में 17 रूपये प्रतिदिन अधिक मजदूरी मिलेगी. मनरेगा छत्तीसगढ़ प्रतिदिन मजदूरी की नई रेट के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें.

मनरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी नई रेट, 1 अप्रैल 2023 से लागू :

बढ़ती महंगाई और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार की ओर से मनरेगा मजदूरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2023-24 से मनरेगा के तहत मिलने वाली प्रतिदिन मजदूरी रेट को बढ़ाकर 221 रूपये करने का फैसला लिया है. नई दरें 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी है. सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ राज्य के लाखों मजदूर परिवारों को मिलेगा.

Also Read : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान, ऐसे निकालें अपना Job card ऑनलाइन

कितनी बढ़ाई गई है मजदूरी, MGNREGA New Majduri Rate :

पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़ के मनरेगा श्रमिकों को 204 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलता था. लेकिन इस साल 17 रूपये प्रतिदिन बढ़ाकर 221 रूपये कर दिया गया है. सरकार ने बढ़ती मंहगाई से राहत देने के लिए मजदूरों के हित में ये बढ़ा फैसला लिया है.

क्या है मनरेगा योजना?

भारत सरकार ने वर्ष 2006 में देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार मनरेगा के तहत पंजीकृत श्रमिकों को वर्ष में न्यूनतम 100 दिन का रोजगार गारंटी देती है. मनरेगा भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ देश के करोड़ों श्रमिक उठा रहे हैं.

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों को अपने गांव या आसपास ही रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि वह अपनी आजीविका अच्छी तरह से चला सकें. इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक को एक श्रम कार्ड (लेबर कार्ड) प्रदान किया जाता है. योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. देश के अलग-अलग राज्यों में मनरेगा की मजदूरी रेट ₹221  से लेकर ₹357 तक है.

Also Read : नरेगा का पेमेंट देखना है? करें ये काम पता चल जाएगा पैसा आया या नहीं

देश के अलग-अलग राज्यों में मनरेगा की नई मजदूरी रेट 2023 :

हर साल सरकार मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी रेट में बढ़ोत्तरी करती है. नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नई मजदूरी रेट जारी की जा चुकी है. देश के अलग-अलग राज्यों में मनरेगा की नई संशोधन मजदूरी इस प्रकार से है :-

  • आंध्रप्रदेश मनरेगा मजदूरी रेट – 272 रूपये प्रतिदिन
  • अरुणाचल प्रदेश मजदूरी रेट – 242 रूपये प्रतिदिन
  • गोवा मजदूरी रेट – 322 रूपये प्रतिदिन
  • छत्तीसगढ़ मजदूरी रेट – 221 रूपये प्रतिदिन
  • मध्यप्रदेश मजदूरी रेट – 221 रूपये प्रतिदिन
  • असम मनरेगा मजदूरी – 238 रूपये प्रतिदिन
  • बिहार मनरेगा मजदूरी – 228 रूपये प्रतिदिन
  • उत्तर प्रदेश मनरेगा मजदूरी – 230 रूपये प्रतिदिन
  • झारखंड मनरेगा मजदूरी – 228 रूपये प्रतिदिन
  • हिमाचल प्रदेश मजदूरी रेट – ₹224 से ₹280 प्रतिदिन
  • गुजरात मनरेगा मजदूरी – 256 रूपये प्रतिदिन
  • लद्दाख मनरेगा मजदूरी – 244 रूपये प्रतिदिन
  • कर्नाटक मनरेगा मजदूरी – 316 रूपये प्रतिदिन
  • हरियाणा मजदूरी रेट – 357 रूपये प्रतिदिन
  • मिजोरम मजदूरी रेट – 249 रूपये प्रतिदिन
  • जम्मू-कश्मीर मजदूरी – 244 रूपये प्रतिदिन
  • केरल मजदूरी रेट – 333 रूपये प्रतिदिन
  • मणिपुर मजदूरी रेट – 260 रूपये प्रतिदिन
  • नागालैंड मजदूरी रेट – 224 रूपये प्रतिदिन
  • महाराष्ट्र मजदूरी रेट – 273 रूपये प्रतिदिन
  • ओडिशा मजदूरी रेट – 237 रूपये प्रतिदिन
  • राजस्थान मजदूरी रेट – 255 रूपये प्रतिदिन
  • सिक्किम मजदूरी रेट – ₹236 से ₹254 प्रतिदिन
  • उत्तराखंड मजदूरी रेट – 230 रूपये प्रतिदिन
  • तमिलनाडु मजदूरी रेट – 294 रूपये प्रतिदिन
  • पंजाब मनरेगा मजदूरी रेट – 303 रूपये प्रतिदिन
  • मेघालय मनरेगा मजदूरी रेट – 238 रूपये प्रतिदिन
  • तेलंगाना मनरेगा मजदूरी – 272 रूपये प्रतिदिन
  • पश्चिम बंगाल मनरेगा मजदूरी – 237 रूपये प्रतिदिन
  • त्रिपुरा मनरेगा मजदूरी – 226 रूपये प्रतिदिन
  • दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव – 297 रूपये प्रतिदिन
  • पांडिचेरी मनरेगा मजदूरी – 294 रूपये प्रतिदिन
  • अंडमान मनरेगा मजदूरी – 311 रूपये प्रतिदिन
  • निकोबार मनरेगा मजदूरी – 328 रूपये प्रतिदिन
  • लक्ष्यद्वीप मनरेगा मजदूरी – 304 रूपये प्रतिदिन

मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – Click here

 

Also Read : लेबर कार्ड का पैसा कैसे चेक किया जाता है? Check Status 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top