लेबर कार्ड का पैसा कैसे चेक किया जाता है? Check Status 2023

बिहार सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन वर्कर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन या लेबर मिस्त्री जैसे काम करने वाले अस्थाई मजदूरों के लिए लेबर कार्ड बनाने की स्कीम चलायी जा रही है. यह कार्ड बनवाने वाले पात्र लाभार्थियों को उनके काम से जुड़े औजार, आने जाने के लिए साइकिल, मेडिकल सुविधाओं व बच्चों की पढाई में मदद हेतु सरकार द्वारा बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाते हैं. तो जिन लोगों ने अभी कुछ समय पहले अपना लेबर रजिस्ट्रेशन करवाया है या जिनको अभी कोई पैसा नहीं मिला है, उन्हें बिहार लेबर कार्ड का पैसा कब मिलेगा. इसकी ताजा अपडेट यहाँ बताई गयी है –

बिहार लेबर कार्ड का पैसा कब मिलेगा

सरकार ने बिहार के सभी लेबर कार्ड धारकों को नियमानुसार निर्धारित धनराशि बैंक खाते में भेजना शुरू कर दिया है. इसमें पंजीकृत कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए 20 हजार तक छात्रवृत्ति, विवाह के लिए 50 हजार, मकान की मरम्मत के लिए 20 हजार, साईकिल खरीदने के लिए 3500, काम से जुड़े औजार खरीदने के लिए 15000, स्वास्थ्य के लिए 3 हजार व 1000 रुपये की पेंशन शामिल है.

इसे भी पढ़ें – विकलांग पेंशन लिस्ट बिहार कैसे चेक करें

आपका लेबर कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले लेबर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bocw.bihar.gov.in खोलिए
  2. होम पेज के मेनू में दिए गए Ragister Labour विकल्प पर क्लिक करें
  3. अगले पेज में अपने रहने के स्थान के अनुसार Urban/शहरी या Rural/ग्रामीण पर टिक करें
  4. Urban पर टिक करने पर आपको District, Municipal Corporation और Ward No. चुनकर सर्च बटन पर क्लिक करना है
  5. Rural पर टिक करने पर आपको जिला, ब्लाक और पंचायत चुनकर सर्च बटन पर क्लिक करना है
  6. ये करने के बाद पंजीकृत लेबर कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जायेगी
  7. इसमें आप अपना नाम व पंजीकरण नंबर आसानी से देख सकते हैं.

बिहार लेबर कार्ड का पैसा कब मिलेगा

बिहार में किसकों मिलेगा लेबर कार्ड का पैसा –

यहाँ बिहार के उन कामगारों की डिटेल बताई गयी है जिन्हें लेबर कार्ड बनवाने व पैसा प्राप्त करने का अधिकार है –

  1. भवन या सड़क निर्माण कार्य में लेबर का काम करने वाले लोग
  2. राज मिस्त्री व उनके हेल्पर
  3. बढ़ई
  4. लोहार
  5. पेंटर
  6. घरों में बिजली से जुड़े कार्य करने वाले अस्थाई इलेक्ट्रीशियन
  7. टाइल्स या फर्स से जुड़े काम वाले लोग
  8. सेटरिंग व लोहा बांधने वाले लोग
  9. वेल्डिंग का काम करने वाले
  10. महिला कामगार (लेबर का काम)
  11. रोलर या अन्य आधुनिक यंत्र चलने वाले
  12. बांध, पुल या भवन निर्माण में लगे चौकीदार
  13. प्लम्बर, फीटर
  14. मनरेगा में काम करने वाले (बागवानी व वानिकी को छोड़कर)

इसे भी पढ़ें – बिहार भूमि खाता खेसरा कैसे चेक करें

कैसे और कितना मिलेगा बिहार लेबर कार्ड का पैसा –

सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार पात्र लोग अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर जाकर मात्र 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क देकर  लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें योजना के तहत दिए जाने वाले आर्थिक लाभ मिलने लगेंगे. इसके तहत मिलने वाले पैसे व लाभ इस प्रकार हैं –

  • लेबर रजिस्ट्रेशन होने के बाद गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजो पर जो भी खर्च आता है उसे सरकार पूरा करती है।
  • श्रमिक मजदूर की बेटी की शादी के समय सरकार के द्वारा 55,000 रू. तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पंजीकृत श्रमिक मजदूर को पेंशन राशि दी जाती है।
  • लेबर कार्ड के माध्यम से श्रमिक अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए 60,000 रूपए की सहायता सरकार से प्रदान कर सकती है।

 

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top