सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, सुकन्या योजना पर बढ़ गयी ब्याज दर

जैसा कि आप जानते हैं सुकन्या योजना, बेटियों व अभिभावकों के लिए सबसे बेहतर योजनाओं में से है. क्योंकि यह योजना माता पिता को मौका देती है कि वे बेटी के जन्म से ही पैसे इकठ्ठा करना शुरू कर दें ताकि जब उनकी बेटी को पढाई या शादी के लिए पैसों की जरुरत हो तो वे निश्चिन्त हो सकें. सरकार के नए फैसले में सुकन्या योजना पर ब्याज क्या है इसकी जानकारी हमने यहाँ कवर की है –

आपको बतादें 1 अप्रैल 2023 यानी नए वित्तीय वर्ष 2023-2024 में भारत सरकार ने सुकन्या योजना में नए या पुराने खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है.

सुकन्या योजना पर ब्याज दर क्या है?

1 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सरकार ने सुकन्या योजना पर ब्याज दर बढ़ा दी है, यह अब 8 प्रतिशत सालाना हो चुकी है. इससे पहले PMSSY की सालाना इंटरेस्ट रेट 7.6 प्रतिशत थी. इस बार सरकार के इस फैसले से निवेशकों को, बढती महंगाई से भी निपटने में सहायता मिलेगी.

कम निवेश करके भी सुरक्षित कर सकते है अपनी बेटी का भविष्य –

यह योजना गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को भी न्यूनतम निवेश 250 रुपये सालाना से लेकर अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. योजना में सबके लिए ये नियम लागू होते हैं –

  • नया खाता बेटी की आयु 1 से 10 वर्ष होने तक खोला जा सकता है.
  • योजना में 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होता है,
  • निवेश महीने वार या सालाना भी जमा कर सकते हैं
  • योजना का पूरा पैसा 21 साल बाद मिलता है
  • जब बेटी की आयु 18 हो जाती है तो 50 प्रतिशत पैसा भी निकला जा सकता है

कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

आपकी घर की आर्थिक स्थिति व भविष्य में पैसों की आवश्यकता के अनुसार जैसे बेटी को पढाई के लिए कितना पैसा चाहिए होगा, शादी में कितना पैसा खर्च होगा? ये सब सोंच कर निवेश शुरू कर सकते हैं. आम तौर पर यदि बेटी की आयु 18 साल होने के बाद ही पैसों के बड़े खर्चे शुरू होते हैं यानी यदि सामान्य परिवार की बात करें तो 10 लाख से 25 लाख भी यदि सुकन्या योजना में सुरक्षित हो जाते हैं तो बहुत मदद मिल सकती है. निवेश धन राशि के अनुसार कितना पैसा वापस मिलेगा हमने यहाँ कई पोस्ट पब्लिश किये हैं नीचे लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं –

 

Read ???? सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

 ???? Sukanya योजना में 14 वर्ष तक ₹ 60000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

Read ???? सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top