सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

अगर आप सरकार द्वारा चलाए जाने वाले किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के लाभार्थी हैं या फिर आपने हाल ही में अपना पेंशन चालू करवाया है और आप उसका वर्तमान स्टेटस देखना चाहते हैं, तो अब आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पेंशन चेक कर सकते हैं. इस आलेख में आगे हम आपको “सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें” के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे –

सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2023 –

प्रत्येक राज्य में राज्य सरकार अपने सामाजिक दायित्वों के तहत कई तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं चलाती हैं. इन पेंशन योजनाओं का उद्देश्य समाज में निराश्रित वृद्धों, दिव्यांगों तथा विधवा महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान प्रदान करना, ताकि वे अपना जीवनयापन आसानी से कर सकें. यह पेंशन इन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मुख्यतः वृद्धावस्था पेंशन (60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निराश्रित बुजुर्गों के लिए), दिव्यांगता पेंशन (शारीरिक रूप से दिव्यांग/विकलांग लोगों के लिए) तथा विधवा पेंशन दी जाती है. इसके अलावा कुछ राज्य छोटे किसानों, मजदूरों, महिलाओं आदि को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करती है.

अगर आप इन पेंशन योजनाओं के लाभार्थी हैं या आपने इन योजनाओं के लिए हाल ही में आवेदन किया है और पेंशन की स्थिति चेक करना चाहते हैं, तो इस आलेख को पूरा अवश्य पढ़ें. आगे हम आपको पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे. साथ ही अगर आपका पेंशन अचानक से बंद हो गया है तब भी आप इसका स्टेटस देखर पेंशन बंद होने का कारण जान सकते हैं.

Also Read : इतने लाख मिलेगा यदि सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

  • सबसे पहले अपने ब्राउजर में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन (राजस्थान) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर ऊपर की तरफ आपको Reports का एक ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा, जिसमें कई तरह के विकल्प आपको दिखेंगे.
  • अगर आपने पेंशन के आवेदन किया है और पेंशनर का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो Pensioner Online Status पर क्लिक करें.
  • अब अपना Application Number और कैप्चा कोड डालकर Show Status पर क्लिक करें.
  • इतना करते हैं आपके आवेदन की स्थिति सामने आ जाएगी. अगर आपका आवेदन Successfully पास हो चुका है, तो आपके अकाउंट में पेंशन का अगला Payment भेज दिया जाएगा.
  • इसी तरह आप डैशबोर्ड में Beneficiary Report, Pensioner Complaint, Pensioner Eligibility, Pensioner Criteria आदि ऑप्शन पर क्लिक करके कई अन्य जानकारी देख सकते हैं.

इस प्रोसेस के जरिये आप पेंशनर का ऑनलाईन स्टेटस, बेनिफिशरी (लाभार्थी) रिपोर्ट, पेंशनर की पात्रता, पेंशन बंद हो जाने का कारण, लास्ट पेमेंट का स्टेटस जान सकते हैं.

Also Read : आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें

मध्यप्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन चेक करें –

  • सर्वप्रथम मध्यप्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इस वेबसाइट पर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, कल्याणी पेंशन योजना, दिव्यांगता पेंशन आदि पेंशन योजनाओं की स्थिति चेक कर सकते हैं.
  • होम पेज पर आपको कई सारे अलग-अलग सेक्शन दिखेंगे.
  • अगर आपने किसी पेंशन स्कीम के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका आवेदन विभाग द्वारा स्वीकृत हुआ है या नहीं तो “नागरिक सेवाएं” सेक्शन में “पेंशन की स्वीकृति की स्थिति” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना Application Number तथा कैप्चा कोड डालकर Show Status पर क्लिक करें.
  • बस इतना करते ही आपके पेंशन की स्थिति आपके स्क्रीन पर आ जाएगी.

Also Read: सीनियर सिटीजन LIC स्कीम 2023: निवेश एक बार पेंशन हर बार

उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन चेक करें –

  • उत्तर प्रदेश सरकार भी सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा वृद्धावस्था पेंशन योजनाएं चला रही है.
  • अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपना सामाजिक सुरक्षा पेंशन चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले “एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल” पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको अलग-अलग पेंशन का सेक्शन दिखेगा.
  • आप जिस भी पेंशन को चेक करना चाहते हैं उसके नीचे “योजना के विषय में” पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर “पेंशनर सूची” सेक्शन में आप जिस भी साल का पेंशन देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  • अब क्रमशः अपना जनपद, विकासखंड/नगर निकाय, ग्राम पंचायत/वार्ड सेलेक्ट करते जाएं.
  • कुल पेंशनर के नीचे दिए संख्या पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही आपके वार्ड या ग्राम के सभी पेंशनर की लिस्ट सामने आ जाएगी.
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम भी देख सकते हैं.

Conclusion –

आशा करता हूँ अब आपको “सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें” की सही जानकारी मिल गई होगी. इसमें हमने राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के पेंशन चेक करने की जानकारी दी है. लेकिन अगर आप किसी दूसरे राज्य से हैं तब अपने राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेंशन चेक कर सकते हैं. दूसरे राज्यों में भी पेंशन देखने की प्रक्रिया लगभग समान ही है.

इसे भी पढ़ें : पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top