धान बेचने के लिए टोकन कैसे लें | CG Token Tuhar Hath 2023

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा धान खरीदी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप एक किसान हैं और अपने धान को बेचना चाहते हैं, तो ये लेख पूरा पढ़ें. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा CG Token Tuhar Hath App लांच किया गया है, जिससे किसानों धान बेचने के लिए टोकन ऑनलाइन ले सकते हैं. किसानों को अब रजिस्ट्रेशन करवाने या टोकन कटवाने के लिए लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है. सारा काम टोकन तुंहर हाथ ऐप से हो जाएगा.

CG Token Tuhar Hath 2023 –

छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा धान की खरीदी शुरू हो चुकी है. पहले किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बिक्री केंद्रों पर लाइनों में लगकर टोकन कटवाना पड़ता था. लेकिन हाल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों की सुविधा के लिए CG Token Tuhar Hath (टोकन तुंहर हाथ) नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया गया है. इस ऐप के माध्यम से किसान धान फसल बेचने के लिए टोकन घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं.

इस लेख में आगे हम आपको CG Token Tuhar Hath से ऑनलाइन टोकन कैसे निकाला जाता है, इसके बारे में पूरी जानकारी Step by Step देंगे. इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूट न कर पाएं.

Also Read : भूमिहीन का दूसरा किस्त कब आएगा 2023 छत्तीसगढ़, नई list देखें

धान बेचने के लिए टोकन कैसे निकालें –

अगर आप धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन लेना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमवार तरीके से फॉलो करें –

Step-1 : Download Token Tuhar Hath App

सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर टोकन तुंहर हाथ ऐप इंस्टॉल करें. आप चाहें तो आगे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. Click here https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.kisaan

Step-2 : ऐप में रजिस्टर करें

ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और “रजिस्टर करें” पर क्लिक करें. अब अपना किसान कोड दर्ज करें तथा ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें. इसके बाद एक पिन बनाएं. अंत में रजिस्टर करें पर क्लिक करें. इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

Note – अगर आपके पास किसान कोड नहीं है, तो आप Janbhagidari Portal (khadya.cg.nic.in) पर जाएं. वहां “किसान का विवरण” पर क्लिक करके अपना किसान कोड निकाल सकते हैं.

Step-3 : ऐप में लॉगिन करें

ऐप में रजिस्टर होने के बाद पुनः होम पेज पर आएं. यहां “पंजीकृत हैं” के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना किसान कोड और पिन डालकर लॉगिन करें. लॉगिन करते ही एक डैशबोर्ड खुलेगा.

Step-4 : बैंक खाता की जानकारी चेक करें

डैशबोर्ड में “बैंक खाता की जानकारी” पर क्लिक करके चेक कर लें. अगर आपका बैंक खाता वेरीफाइड नहीं है, तो आप ऑनलाइन टोकन नहीं कटवा सकते हैं.

Step-5 : टोकन के लिए आवेदन करें

पुनः डैशबोर्ड पर जाकर “टोकन के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.

Step-6 : टोकन के लिए दिनांक चुनें

अब आपके सामने टोकन के लिए दिनांक चुनने का विकल्प आएगा. आप जिस जिन के लिए भी टोकन कटवाना चाहते हैं, उसके सामने “आवेदन करें” पर क्लिक करें.

Step-7 : ऑनलाइन टोकन प्राप्त करें

अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें कई सारी जानकारियां होंगी. इसमें कुल धान की मात्रा का विकल्प दिखेगा. इसमें आप अधिकतम 40 क्विंटल दर्ज कर सकते हैं. अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक करें.

Step-8 : टोकन डाउनलोड करें

इसके बाद अगले पेज पर “हाँ” करते जाएं. इसके बाद डैशबोर्ड में “टोकन संबंधी जानकारी” पर क्लिक करके अपना टोकन डाउनलोड कर सकते हैं.

इस तरह आप काफी आसानी से CG Token Tuhar Hath ऐप के द्वारा धान बेचने के लिए टोकन ले सकते हैं.

Also Read : फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म कैसे भरें

टोकन तुंहर हाथ ऐप की मुख्य बातें –

  • Token Tuhar Hath App के माध्यम से छत्तीसगढ़ के किसान धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस ऐप के माध्यम से एक किसान को अधिकतम तीन टोकन बनाने की ही अनुमति है.
  • टोकन में धान की मात्रा 0.40 क्विंटल प्रति बोरा होना अनिवार्य है.
  • किसान बंधु रविवार से शुक्रवार तक सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक अपना टोकन बनवा सकते हैं.
  • किसान एक दिनांक पर केवल एक टोकन ही ले सकते हैं.
  • आज से अलगे सात दिनों तक के लिए आप टोकन ले सकते हैं.
  • जिन किसानों का बैंक खाता सत्यापित नहीं हुआ है, वे ऑनलाइन टोकन नहीं ले सकते हैं.

सारांश –

दोस्तों इस लेख में हमने आपको टोकन तुंहर हाथ ऐप से धान टोकन ऑनलाइन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई है. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरे किसान भाईयों के साथ अवश्य शेयर करें.

Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top