नए पोर्टल से आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आयुष्मान कार्ड बनवाना अब और भी ज्यादा आसान हो चुका है. हर वर्ग के लोगों को उत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की शुरुआत की गई है. पहले ये कार्ड बनवाने के लिए लोगों को सरकारी अस्पताल या जन सुविधा केंद्र जाना पड़ता था. लेकिन हाल ही में सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे आवेदन करके अपना कार्ड बनवा सकते है. इस लेख में हम आपको आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी देंगे.

Ayushman Card New Online Portal –

अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. अब आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा National Health Authority पोर्टल लांच किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे अपना कार्ड बनवाकर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए, अब हम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Also Read : आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले, डाउनलोड करने का तरीका

आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया –

  • सबसे पहले National Health Authority (राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण) पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का सेक्शन दिखेगा. इसमें Benificiery सेलेक्ट करें.
  • यहां अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा Verify पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे OTP के ऑप्शन भरें.
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Login पर क्लिक करें. इतना करते ही आप पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे.
  • अब अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना State (राज्य) सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Scheme में PMJAY और अपना District (जिला) चुनें.
  • अब आपको Search By के अंदर कई तरह के विकल्प मिलेंगे. अगर आप आधार कार्ड से बनाना चाहते हैं तो Aadhar Card सेलेक्ट करें.
  • अब स्क्रीन पर आपका नाम आ जाएगा. यहां अपने नाम के सामने Action के नीचे icon पर क्लिक करें.
  • अब आपको ई-केवाईसी पूरी करनी होगी. इसके लिए जो भी डिटेल्स, जैसे- आधार नंबर, फोटो आदि मांगी जाए, उसे सही-सही भरें.
  • इसी तरह अपना पूरा पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि भरते जाएं. सबकुछ भरने के बाद Submit पर क्लिक करें.
  • इस तरह आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आवेदन Submit होने के 24 घंटे से लेकर 3-4 दिनों के अंदर आपका कार्ड अप्रूव हो जाएगा.
  • इसके बाद आप इसी पोर्टल के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे.

Also Read : चिरंजीवी योजना में नाम जुड़ा है या नहीं कैसे पता करें

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें –

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद Login सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी भरकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन होने के बाद क्रमशः अपना राज्य, जिला, Scheme आदि सेलेक्ट करें, जैसे पहले अपने आवेदन भरते समय किया था.
  • इसके बाद आपके नाम के आगे Card Status के नीचे आग Approved दिखा रहा है, तो इसका अर्थ है कि आपका कार्ड बन चुका है.
  • आप Action के नीचे Download icon पर क्लिक करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Ayushmaan Card Mobile App –

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडविया द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य एप (PM JAY App) लांच किया गया है. इस एप के माध्यम से आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन, कार्ड डाउनलोड करने, हॉस्पिटल की लिस्ट आदि जानकारियां देख सकते हैं. इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर PM JAY लिखकर सर्च करें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

PM JAY App Download Link – Click Here

 

Also Read : आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट तो ये तरीका आएगा काम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top