ग्रामीण बिजली बिल चेक UP: यूपीपीसीएल बिल देखने का तरीका

यूपीपीसीएल बिल: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी UPPCL प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति करती है. UPPCL ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिल चेक करने तथा बिल भुगतान करने की सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है. अब आप बिना किसी झंझट के घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक तथा बिल जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिजली विभाग के कार्यालय जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

ग्रामीण बिजली बिल चेक UP, चेक करें इस तरीके से –

  1. सबसे पहले अपने ब्राउजर में UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें.
  2. होम पेज पर आपको “बिल भुगतान/बिल देखें” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.ग्रामीण बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश
  • अब अपने बिजली कनेक्शन का 12 अंकों वाला अकाउंट नंबर तथा कैप्चा कोड भरें.
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें.
  • बस इतना करते ही आपके बिजली बिल की जानकारी (Latest Bill Summary) आपकी स्क्रीन पर सामने आ जाएगी. इसमें आपका अकाउंट नंबर, नाम, Due date तथा Net Payable Amount की जानकारी रहेगी.
  • अगर आप पूरा बिल देखना चाहते हैं, तो View/Print Bill पर क्लिक करें.
  • अब आपका बकाया बिजली बिल दिखने लगेगा.

इसे भी पढ़ें – बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत lucknow

यूपीपीसीएल ऑनलाइन बिल 2023 :

डिजिटल इंडिया के इस दौर में सरकार अधिक से अधिक सरकारी सुविधाओं को लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश विद्युत निगम द्वारा बिजली बिल चेक करने तथा बिल भुगतान करने की सुविधा अब ऑनलाइन दे दी गई है. उत्तर प्रदेश के ऐसे ग्रामीण बिजली उपभोक्ता जो अपना बकाया बिल चेक करना चाहते हैं वह UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके बाद आप चाहें तो अपना बिल भुगतान भी कर सकते हैं.

बिजली बिल भुगतान करने की पूरी प्रक्रिया :

UPPCL ग्रामीण बिजली बिल चेक करने के बाद अब अगर आप बिल भुगतान करना चाहते हैं, तो ये भी काफी आसानी से कर सकते हैं. बिल भुगतान के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :-

  • सबसे पहले UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm पर जाएं.
  • होम पेज पर “बिल भुगतान/बिल देखें” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड भरकर Submit करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर Latest Bill Summary खुलेगा, जिसमें आपके बकाया बिजली बिल की जानकारी दी जाएगी.
  • Bill Summary के नीचे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल भरें.
  • इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें.
  • अब आप Debit Card, Credit Card, Net Banking या UPI में से किसी भी एक ऑप्शन को चुनकर अपना बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं.
  • बिल पेमेंट Sucessful होने के बाद एक कंफर्मेशन पेज आएगा. साथ ही आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर भी बिल भुगतान के बारे में मैसेज प्राप्त होगा.

इसे भी पढ़ें – श्रम विभाग उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन list

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) क्या है?

UPPCL उत्तर प्रदेश सरकार की एक उपक्रम है जिसका काम प्रदेश में बिजली आपूर्ति तथा बिजली बिल कलेक्शन की देखरेख करना है. UPPCL एक बड़ी उपक्रम है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली आपूर्ति निर्बाध तरीके से हो सके इसके लिए UPPCL के अंतर्गत 4 छोटी-छोटी कंपनियों काम करती हैं. ये चार कंपनियां हैं :-

  • PUVNL (पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड)
  • MVVNL (मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड)
  • PVVNL (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड)
  • DVVNL (दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड)

दोस्तों आशा करता हूँ अब आपको UPPCL ग्रामीण बिजली बिल चेक करने तथा बिल भुगतान करने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे दूसरों के साथ भी अवश्य शेयर करें.

 

Also Read : बेरोजगारी भत्ता यूपी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top