सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

इस पोस्ट में हम कैलकुलेट करेंगे कि सुकन्या योजना में यदि प्रतिमाह 3 हजार रुपये, पूरे 15 सालों तक जमा किये जाएँ तो 21 वर्षों बाद खाता कम्पलीट होने पर कितना पैसा मिलेगा, यह जानेंगे –

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 रुपये हर महीने जमा करने पर कुल 16 लाख 75 हजार 222 रुपये मिलेंगे. यह अमाउंट वार्षिक ब्याज दर 8 प्रतिशत के अनुसार है. चूँकि सरकार इस योजना की ब्याज दरें भविष्य में बदल भी सकती है इसलिए मिलने वाली धन राशि कम या जादा भी हो सकती है.

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

आपको बतादें इस योजना में खाता बेटी के नाम से खुलवाया जाता है, इसमें अभिभावक केयरटेकर के रूप में बेटी की आयु 18 वर्ष होने तक निवेश करते हैं, उसके बाद खाता बेटी के नाम पर सिफ्ट हो जाता है.

इसे पढ़ें >> सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा?

सुकन्या खाते की अवधि –

योजना में खाता खुलवाने की डेट से 15 साल तक पैसों का निवेश मासिक या सालाना किया जा सकता है. लेकिन पैसों की पूरी वापसी 21 साल बाद होती है. 16 वें साल से 21 साल तक कोई निवेश नहीं करना होता. खाता चालू रखने के लिए अभिभावक को सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये डालना अनिवार्य होता है.

योजना से जुड़े कुछ अन्य पोस्ट हमने पिछले दिनों पब्लिश किये हैं, नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके उसे भी पढ़ सकते हैं –

 

इसे पढ़ें >> यदि सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा

पढ़ें >> पीपीएफ (PPF) या सुकन्या समृद्धि योजना कौन सी बेहतर है?

इसे पढ़ें >> सुकन्या योजना की खामियां व नुकसान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top