पीपीएफ (PPF) या सुकन्या समृद्धि योजना कौन सी बेहतर है?

जैसा की हम जानते है कि हमे कमाई के साथ-साथ बचत भी करनी चाहिए ताकि उन पैसों को निवेश कर सके जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके। वही जब बात आती है निवेश करने की तो उसके लिए सुकन्या समृधि योजना और पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड दोनों में किसी को चुन सकते है और निवेश कर सकते है। आईये जानते है कि पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि योजना कौन सी बेहतर है?

पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि योजना कौन सी बेहतर है देखें –

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमे नागरिक कुछ निवेश कर सकते है जिसमे सरकार और बैंक हर तीन माह में निर्धारित ब्याज देती है। यह ब्याज की राशि हर तीन माह में लाभार्थियों के खातें में जमा की जाती है। इस खाते को कोई भी खुलवा सकता है।

वही दूसरी और सुकन्या समृधि योजना भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसको लड़कियों के कल्याण और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए चलाई जाती है। सुकन्या समृधि योजना में लड़कियों के नाम से खोला जाता है। इस बचत खाते में भी निर्धारित ब्याज भी दिया जाता है।

पैरामीटर पब्लिक प्रोविडेंट फंड(ppf) सुकन्या समृद्धि अकाउंट(ssy)
जमापूंजी पर मिलने वाली ब्याज दर 7.1% (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष, 2023-24) 8.1% (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष, 2023-24)
लाभ लेने हेतु कम से कम आयु 15 वर्ष जन्म
प्रवेश पर भुगतान की जाने वाली राशि ₹100 ₹1000
न्यूनतम जमाराशि ₹500 ₹250
अधिकतम जमाराशि ₹1,50,000 ₹1,50,000
कर ( टैक्स ) में फायदा ₹1,50,000 ₹1,50,000
मैच्योरिटी 15 वर्ष 21 वर्ष
प्रीमैच्योर टर्मिनेशन 5 वित्तीय वर्ष के बाद 18 साल की उम्र के बाद
नॉमिनेशन उपलब्ध उपलब्ध नहीं
लोन उपलब्ध उपलब्ध नहीं

Also Read: सुकन्या योजना पर बढ़ गयी इतनी ब्याज दर

सुकन्या योजना एवं पीपीएफ के लिए पात्रता –

सुकन्या समृधि योजना और पीपीएफ योजना की पात्रता इस प्रकार है –

SSY योजना की पात्रता :

  • इस योजना के तहत केवल माता-पिता और अभिभावक ही लड़की के नाम से खाता खुलवा सकते है।
  • आवेदन करने वाला लाभार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल परिवार की लड़कियां ही आवेदन कर सकते है।
  • इसके तहत आवेदन करने हेतु आयु की लिमिट नही है।

PPF योजना की पात्रता :

  • इस योजना के तहत एक भारतीय ही खाता खुलवा सकते है।
  • माता-पिता और अभिभावक भी नाबालिक बच्चें का खाता खुलवा सकते है और निवेश कर सकते है।
  • योजना के तहत जॉइंट अकाउंट खोलने की अनुमति नही है। एक लाभार्थी केवल एक ही खाता खुलवा सकते है।
  • इसके लिए कम से कम 18 साल आयु होने चाहिए।

सुकन्या योजना एवं पीपीएफ हेतु ब्याज दर –

इन दोनों योजना के तहत मिलने वाली ब्याज दर अलग-अलग है। सुकन्या योजना के तहत लगभग 8.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है वही पीपीएफ योजना पर 7.1 तक की ब्याज दर दी जाती है।

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान

सुकन्या योजना एवं पीपीएफ टेक्स बेनिफिट –

अगर हम बात करें टेक्स बेनिफिट की तो इसमें पीपीएफ योजना में होनी वाली निवेश की राशि पर टेक्स बेनिफिट दिया जाता है। यह टेक्स बेनिफिट आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 (C) के तहत दिया जाता है।

वही अगर हम बात करें सुकन्या समृधि योजना की तो इस योजना के तहत जमा की गई राशि टेक्स्ट बेनिफिट में नही आती है क्योंकि इस योजना में आप साल के 1 लाख 50 हजार ही जमा करवा सकते है जो की टेक्स के दायरे में नही आती है।

सुकन्या योजना एवं पीपीएफ जमा राशि का आधार –

योजना में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये जमा करवा सकते है वही पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये जमा करवा सकते है।

सुकन्या या पीपीएफ में से कौन बेहतर –

अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो दोनों ही योजनायें अच्छी है और दोनों ही एक निवेशक की जरूरतों को पूरा कर सकती है। रिटर्न के आधार पर देखे तो सुकन्या समृधि योजना में अच्छा रिटर्न मिलता है।

 

Important Note – किसी भी योजना में निवेश करने से पहले Maturity time और Return के बारे में पूरा पता कर के उसके बाद ही निवेश करें।

 

Also Read: सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top