लाडली बहना आवास योजना में कितने पैसे मिलेंगे

मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना आवास योजना की घोषणा की है. इस योजना का लाभ राज्य की उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके पास न तो अपना पक्का मकान है और न ही उन्हें अभी तक किसी आवास योजना का लाभ मिल पाया है. इस लेख में आगे हम आपको लाडली बहना आवास योजना में कितने पैसे मिलेंगे, इसकी पात्रता, जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

लाडली बहना आवास योजना में कितने पैसे मिलेंगे

आपको बता दें लाडली बहना आवास योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. यह प्रधानमंत्री आवास योजना का ही एक रूप है. जिन परिवारों को किसी कारणवश पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा. Ladli Behna Awas Yojana का लाभ राज्य के लगभग 4.75 लाख परिवारों को मिलेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

नई अपडेट –

  • इस योजना में सिर्फ उन्ही महिलाओं को घर मिलेगा जो किसी कारणवश प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गयी हैं.
  • योजना में 2011 के आर्थिक जातिगत जनगणना का उपयोग करके लाभार्थियों का चयन होगा.

Also Read : लाडली बहना योजना में नाम कैसे चेक करें

लाडली बहना आवास योजना की पात्रता एवं शर्तें –

  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में जिन लोगों के आवेदन रद्द हो गए थे, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • पहले किसी आवास योजना का लाभ न लिया.
  • आवेदनकर्ता के पास अपना पक्का मकान ना हो.
  • घर में चार पहिया वाहन ना हो.
  • कच्चा मकान भी दो से अधिक कमरे का न हो.
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में हो.
  • मासिक आय ₹12000 या वार्षिक आय 1.44 लाख रुपए से ज्यादा न हो.
  • 2.5 एकड़ से ज्यादा सिंचित भूमि तथा 5 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि न हो.
  • परिवार की किसी वयस्क महिला का नाम लाडली बहना योजना में हो.
  • फिलहाल इस योजना का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ही मिलेगा.

Ladli Behna Awas Yojana Documents (दस्तावेज) –

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • BPL राशन कार्ड
  • आय प्रमाण-पत्र
  • मनरेगा जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध हो)
  • बैंक खाता पासबुक
  • लाडली बहना का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Also Read : लाडली बहना योजना के पैसे कब व कितने पैसे मिलेंगे?

लाडली बहना आवास योजना की आवेदन प्रक्रिया –

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं दी गई है. अभी केवल ऑफलाइन आवेदन ही लिए जा रहे हैं. हितग्राहियों से आवेदन 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लिए जाएंगे. आवेदन फार्म आपको अपने ग्राम पंचायत या जिला पंचायत ऑफिस में मिल जाएंगे. अपने दस्तावेजों को दिखाने के बाद आपको लाडली आवास योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरें. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करके इसे उसी ऑफिस में जमा कर दें, जहां से अपने आवेदन फार्म प्राप्त किया था.

Ladli Behna Awas Yojana FAQ :

1.) मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

– लाभार्थी महिला को घर बनाने के लिए तीन किश्तों में कुल 1.20 लाख रुपए मिलेंगे.

2.) लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

– वर्तमान में सरकार ने इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई सुविधा नहीं दी है. आपको ग्राम पंचायत या जिला पंचायत ऑफिस जाकर आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा.

3.) लाडली आवास योजना में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

– इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन फॉर्म 17 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 (अंतिम तिथि) तक भर सकते हैं.

4.) लाडली आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

– cmladlibahna.mp.gov.in

 

Also Read : Ladli Behna Yojana ekyc कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top