लाडली बहना योजना के पैसे कब व कितने पैसे मिलेंगे?

MP अगर आप ‘लाडली बहना योजना के पैसे कब मिलेंगे’ सवाल को लेकर परेशान हैं, तो आगे हम आपको लाडली बहना योजना के पैसे कब मिलेंगे, इसके लाभ, पात्रता, Ladli Behna Yojana List तथा इस योजना के लेटेस्ट अपडेट्स समेत सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे –

लाडली बहना योजना के पैसे कब मिलेंगे –

MP लाडली बहना योजना की पहली किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना अंतर्गत पहली किस्त 10 जून को जारी कर दी है. यदि आप 1000 रुपये की पहली क़िस्त का इंतजार कर रही थी तो अब आप इसको अपने बैंक से निकल सकती हैं.

जिन बहनों माताओं के मोबाइल पर अभी तक कोई पैसे आने का मैसेज नहीं आया है वे ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने भुगतान की स्थिति देख सकती हैं, इस पोस्ट में हमने इसकी जानकारी दी है –

पोस्ट खोलें – लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें

लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

इस योजना के तहत पात्र महिला को सरकार प्रतिमाह ₹1000 या साल के ₹12,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, जोकि महिलाओं के लिए हर महीने की बड़ी आर्थिक मदद होगी. 31 मई 2023 तक विभाग की वेबसाइट पर योजना की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गयी है आप इसे ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते हैं.

10 जून 2023 से सभी पात्र महिलाओं के अकाउंट में पैसे आने शुरू हो गएँ हैं; ये सभी पैसे DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. ऐसे में आप किसी भी अन्य अधिकारी या बिचौलिए को कोई पैसे/रिश्वत न दें.

Ladli Behna Yojana के पैसे से जुड़ी नई अपडेट –

  • 10 जून 2023 को पहली किस्त के 1 हजार रुपये लगभग सभी 125 लाख महिलाओं के खाते में भेजे गए हैं
  • हर महीने की 10 तारिख तक लाडली बहना योजना के पैसे बैंक खाते में आते रहेंगे
  • आवेदन करने वाली महिलाओं कि फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी है
  • अब ऐसे परिवार की महिलाएं भी लाडली बहना योजना का लाभ ले सकेंगी जिनके घर पर ट्रेक्टर है, सरकार ने नए नियम में ट्रेक्टर को चार पहिया वहां की श्रेणी से बाहर किया है

इन पात्र महिलाओं को मिलेगा लाडली बहना योजना का पैसा –

  • आवेदिका महिला मध्यप्रदेश की मूल/स्थायी निवासी हो.
  • आवेदिका की आयु 23-60 वर्ष के बीच हो. 60 वर्ष से अधिक आयु की केवल वो महिलाएं जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, वह भी इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • महिला या उसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो.
  • महिला व उसके परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि न हो.
  • परिवार में चार पहिया वाहन तथा सरकारी नौकरी न हो.
  • इस योजना का लाभ विवाहित, विधवा तथा तलाकशुदा महिलाएं उठा सकती हैं. अविवाहित महिला योजना के लिए पात्र नहीं हैं.

जो भी महिलाएं उपरोक्त सभी शर्तों को पूरी करती हैं, केवल उन्हीं को लाडली बहना योजना के पैसे भेजे जाएंगे.

Also Read : Ladli Behna Yojana ekyc कैसे करें?

इन कारणों से आवेदन हो सकता है रिजेक्ट, नहीं मिलेंगे पैसे :

  • जो महिलाएं उपरोक्त पात्रता शर्तों को पूरी नहीं करती हैं, उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य है. e-KYC नहीं कराने पर पैसे नहीं भेजे जाएंगे.
  • अगर आपने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किया है, तब भी आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा.
  • अगर आवेदिका का नाम व जन्मतिथि दस्तावेज और आवेदन पत्र से मैच नहीं कर रहा, तब ऐसी स्थिति में भी आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा.
  • इस योजना का पैसा केवल लाभार्थी महिला के अकाउंट में ही भेजा जाएगा. ऐसे में आवेदिका महिला के नाम पर पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता होना अनिवार्य है.

Ladli Behna Yojana List :

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो आपको पैसा मिलेगा या नहीं जानने के लिए लाभार्थी लिस्ट देखना पड़ेगा.   लाडली बहना योजना लिस्ट देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :-

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • ऊपर की तरफ मेन्यू में ‘अनंतिम सूची‘ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब Box में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें.
  • OTP सबमिट करते ही इस योजना की लाभार्थी लिस्ट आ जाएगी.

लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया :

इस योजना के लिए फिलहाल सरकार ने नागरिकों को स्वयं से ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं दी है. आवेदन के लिए पंचायत, नगर निगम या वार्ड में शिविर लगाए जाते हैं. कैंप की जानकारी आप पंचायत/नगर निगम कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं. इस शिविर में पात्र महिलाओं को अपना जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा. इसके बाद वहां बैठे संचालक महिला का कंप्यूटर पर फोटो लेंगे और ऑनलाइन आवेदन भरकर सबमिट कर देंगे. eKYC की प्रक्रिया भी यहीं हो जाएगी.

हेल्पलाइन नंबर :

  • Ladli Bahna Yojana Helpline Number : 0755-2700800

 

Also Read: किसान कल्याण योजना के पैसे चेक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top