पहचान पत्र डाउनलोड राजस्थान, State Election Commission पोर्टल

Voter ID Card Download Rajasthan: राजस्थान में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव शुरू हो जाएंगे. ऐसे में अगर आप इस चुनाव में वोट देना चाहते हैं, तो आपके पास मतदाता पहचान पत्र जरूर होने चाहिए. Voter ID Card का इस्तेमाल आप वोट देने के अलावा विभिन्न सरकारी कार्यों में पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं. अगर आपका मतदाता पहचान पत्र कहीं खो गया है, तो आप इसे राजस्थान State Election commission पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको राजस्थान पहचान पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया, इसके फायदे तथा नया वोटर कार्ड आवेदन करने के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड राजस्थान 2023 –

वोटर आईडी कार्ड आज के समय में एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है. वोट देने, चुनाव लड़ने, सरकारी योजना का लाभ उठाने, नौकरी आदि में वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग एक वैध पहचान-पत्र के रूप में किया जाता है. लेकिन कई बार हम अपना Voter Card कहीं खो देते हैं या जरूरत के समय नहीं मिल पाता है. अगर आपके साथ ही ऐसा हो रहा है, तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. अब आप राजस्थान चुनाव विभाग के आधिकारिक वेबसाइट (Rajasthan Election commission Portal) पर जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक Voter ID Card बनवाने के लिए पात्र हैं. ऐसे में अगर आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, तो आपको जल्द-से-जल्द अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लेना चाहिए. राजस्थान मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा इसे डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हम आगे विस्तारपूर्वक बताएंगे.

Also Read : राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें

राजस्थान मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें?

स्टेप-1 : Rajasthan Voter ID Card Download करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं.

स्टेप-2 : अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे हैं, तो होम पेज पर ऊपर की तरफ Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड डालकर Sign Up की प्रक्रिया पूरी करें.

स्टेप-3 : अब पुनः होम पेज पर आकर Login पर क्लिक करें और अपना मोबाइल व पासवर्ड डालकर पोर्टल पर लॉगिन करें.

स्टेप-4 : पोर्टल पर Login होने के बाद एक डैशबोर्ड खुलेगा. Service सेक्शन में E-EPIC Download के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप-5 : अब आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने के दो विकल्प मिलेंगे- EPIC No तथा Forms Reference No. आपके पास जो भी हो उसे चुनकर नंबर भरें और State में राजस्थान(Rajasthan) सेलेक्ट करके Search करें.

स्टेप-6 : अब आपका नाम, मोबाइल नंबर तथा जरूरी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करके OTP Verification पूरा करें.

स्टेप-7 : OTP Verification होने के बाद आपको Download e-EPIC का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपका राजस्थान मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड हो जाएगा. आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्रता व दस्तावेज :

  • राजस्थान वोटर कार्ड बनवाने के लिए राजस्थान का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
  • आवेदक/आवेदिका की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आधार कार्ड या कोई भी वैध दस्तावेज पहचान के लिए प्रस्तुत करना होगा.
  • एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र आदि)
  • आयु प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Also Read : इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचें, राजस्थान

Voter ID Card Rajasthan Online Apply :

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा हुआ है, तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के दो तरीके हैं – Voters Service Portal और Voter Helpline App. नए आवेदन के लिए आपको वेबसाइट या ऐप पर जाकर Form-6 भरना होगा. इसमें कुछ Personal Information मांगी जाएगी. सभी जानकारियां अच्छी तरह से भरें तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन करके अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं.

मतदाता पहचान पत्र के फायदे :

  1. वोट डालने के लिए Voter Card सबसे जरूरी दस्तावेज है.
  2. राजस्थान या केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए.
  3. यह कार्ड नागरिकों को एक पहचान प्रदान करता है.
  4. पैन कार्ड बनवाने, बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए.
  5. इस दस्तावेज का इस्तेमाल आप पहचान पत्र तथा एड्रेस प्रूफ के रूप में भी कर सकते हैं.

 

Also Read : पोस्ट ऑफिस में 10,000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top