(नई सूची) कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें 2023

सरकार बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक योजना है – कालीबाई स्कूटी योजना. यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है. इस योजना के तहत 12वीं पास बेटियों को सरकार मुफ्त स्कूटी प्रदान करती है, ताकि वह अपनी उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके. जिन छात्राओं ने हाल में 12वीं की परीक्षा दी है या परीक्षा देने वाली है, उनके लिए यह आर्टिकल अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. अगर अगर आप “कालीबाई स्कूटी योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?” जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. हम आगे आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. जिन बालिकाओं का नाम इस लिस्ट में होगा केवल उन्हीं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी –

कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें 2023

मुफ्त स्कूटी योजना के तहत आपको स्कूटी मिलेगी या नहीं, यह जानने के लिए लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. लिस्ट देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमवार तरीके से फॉलो करें –

  • सबसे पहले कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको Online Scholarship का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Final List of Kalibai Bheel Medhawi Chhatra Scooty Yojana के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही योजना की लाभार्थी लिस्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अगर आपको लिस्ट नहीं मिल रहा है तो आगे लिंक पर क्लिक करके लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. Click here
  • इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें. अगर आपका नाम लिस्ट में है, तभी आपको योजना का लाभ मिलेगा.

ताजा अपडेट –

  • राजस्थान के सबी जिलों में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत द्वितीय राउंड के लिए वर्ष 2023-24 में आवेदन को लेकर पोर्टल दोबारा चालू हो गया हैं. ऑनलाइन पोर्टल पर जल्द से जल्द आवेदन भरें, 31 अक्टूबर लास्ट डेट है.
  • योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष हेल्पलाइन नंबर 01482-232086 पर संपर्क कर सकते है.

Also Read : राजस्थान Scholarship 2023 Status कैसे चेक करें

कालीबाई स्कूटी योजना की मुख्य बातें :

  • इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है.
  • इस योजना का पूरा नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना है.
  • इस योजना के तहत 12 वीं पास मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा (ग्रेजुएशन) हेतु एडमिशन लेने पर मुफ्त स्कूटी दी जाती है.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान बोर्ड से 12वीं पास करने वाली छात्राओं के न्यूनतम 65% अंक तथा सीबीआई या अन्य बोर्ड से 12वीं पास करने पर न्यूनतम 75% अवश्य होने चाहिए.
  • योजना के तहत मुफ्त स्कूटी के साथ 1 साल का सामान्य बीमा, 5 साल का थर्ड पार्टी बीमा, हेलमेट तथा एक बार 2 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा.

पात्रता व शर्तें :

  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी हो.
  • RBSC से 12 वीं पास करने पर न्यूनतम 65% तथा CBSC से न्यूनतम 75% अंक अवश्य होने चाहिए.
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो.
  • 12वीं के बाद ग्रेजुएशन या इसके समतुल्य किसी कोर्स में दाखिला लेना अनिवार्य है.

 Also Read : घर मे बेटी है तो ध्यान दें, मिलेगा 50 हजार रु. स्नातक पास करने वाली बेटियों को

कालीबाई स्कूटी योजना के उद्देश्य –

हमारे समाज में आज भी कुछ लोग बेटियों को कमतर समझते हैं. बेटियों को बेटों की तुलना में उच्च शिक्षा के कम अवसर दिए जाते हैं. समाज की इसी सोच को बदलने तथा बेटियों के शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कालीबाई स्कूटी योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का नाम राजस्थान की वीरांगना कालीबाई भील के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने महिला शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

इस योजना के तहत 12वीं पास मेधावी बेटियों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर मुफ्त स्कूटी दी जाती है. स्कूलों की तुलना में सामान्यतः कॉलेज दूर-दूर होते हैं. ऐसे में ये योजना बेटियों के लिए कॉलेज जाने की राह को आसान बनाएगी.

सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर योजना के लाभार्थियों की लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम अवश्य चेक कर लें. लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया हम आगे आपको बताएंगे.

दोस्तों आशा करता हूं अब आपको कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल गई होगी.

 

Also Read : आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

1 thought on “(नई सूची) कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top