सुखाड़ राहत योजना check: किसानों को आर्थिक सहायता राशि जारी

अगर आप मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना Status Check करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. झारखंड सरकार ने राज्य में सूखे की स्थिति को देखते हुए CM सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की है. कृषि विभाग द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड (पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा को छोड़कर) सूखे के चपेट में हैं. इन सूखे क्षेत्र के किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार प्रति किसान परिवार ₹3500 दे रही है. पूरे राज्य में लगभग 30 लाख किसान परिवार सूखाग्रस्त इलाकों में हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा जाएगा. अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि आपको पैसा मिलेगा या नहीं, तो इसका स्टेटस चेक कर लें. इस लेख में आगे हम आपको मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का स्टेटस कैसे चेक करें, इसकी योजना की विशेषताएं तथा इस योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां बताएंगे –

सुखाड़ राहत योजना check Step by Step –

Mukhya Mantri Sukhar Rahat Yojana Status Check करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार क्रमशः आगे बढ़ें :-

  • सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Login के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें.
  • बस इतना करते ही आप आसानी से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना Status Check कर पाएंगे.
  • अगर आपको स्टेटस चेक करने में कोई समस्या आ रही है, या योजना से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हेल्पलाइन नंबर 18001231136 पर संपर्क कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना Status Check

सूखाड़ एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसने किसानों की कमर तोड़ दी है. सूखे की वजह से किसान को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. कृषि विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक झारखंड के 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखे की चपेट में हैं. इन क्षेत्र के किसानों की आर्थिक समस्या को कम करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक सूखाग्रस्त किसान के परिवार को 3500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

इस योजना का लाभ उठाने के सबसे पहले किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है. सरकारी डेटा के मुताबिक अब तक कुल 33,62,823 किसान योजना के आवेदन कर चुके हैं. जो किसान आवेदन कर चुके हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Status Check जरूर कर लें.

नए अपडेट्स :-

झारखण्ड के देवघर जिले में सुखाड़ योजना के अंतर्गत बाकी बचे 50 हजार 550 किसानों को अप्रैल महीने के दुसरे सप्ताह में 3500 रुपये प्रति किसान के हिसाब से आर्थिक सहायता राशि भेजी गयी है. यह 2 हफ़्तों के भीतर किसानों के खाते में हर हाल में क्रेडिट हो जायेगी.

Also Read : झारखंड कृषि ऋण माफी योजना

मुख्य विशेषताएं :

  • CM Drought Relief Scheme (सुखाड़ राहत) की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सूखाग्रस्त किसानों के लिए की है.
  • इस योजना का उद्देश्य सूखाग्रस्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
  • इस योजना का लाभ पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा को छोड़कर राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड के लगभग 30 लाख किसानों को मिलेगा.
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने इस साल बुआई नहीं की है, या जिनका सूखे की वजह से 33% से ज्यादा फसल की क्षति हुई है.
  • इस योजना के तहत सूखाड़ से पीड़ित प्रत्येक किसान परिवार को राज्य सरकार ₹3500 देगी.
  • आर्थिक सहायता राशि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी.
  • योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले पात्र किसान को आधिकारिक वेबसाइट msry.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.
  • जो किसान पहले ही आवेदन कर चुके हैं वह अपना मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना Status Check कर लें.
  • इस योजना की लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. ये लिस्ट आप घर बैठे अपने मोबाइल/कंप्यूटर पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

लाभ :

  • यह योजना सूखाग्रस्त किसानों को अपनी आजीविका चलाने के लिए आर्थिक संबल प्रदान करती है.
  • इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान को ₹3500 मिलता है.
  • योजना का राशि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.
  • अब तक 33 लाख से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं.

Also Read : किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर

कौन-कौन से जिले के किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ :

कृषि विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में सूखाग्रस्त की श्रेणी में नहीं आते हैं. इसलिए इन दोनों जिले के किसानों को सूखाड़ योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

 

Also Read : KCC ऋण माफी के ताजा समाचार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top