पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई: UP Animal Husbandry Loan

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और काम की तालाश में बेरोजगार बैठे हैं, तो राज्य सरकार आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने तथा लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए यूपी गोपालक योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत लोगों को पशुपालन शुरू करने के लिए सरकार आसान शर्तों तथा कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाती है. इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस आलेख में आगे हम आपको “उत्तर प्रदेश में पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें” तथा यूपी गोपालक योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे.

उत्तर प्रदेश में पशुपालन लोन योजना –

प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं, जो रोजगार न मिलने की वजह से बेरोजगार बैठे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या और भी ज्यादा गंभीर है. ग्रामीण युवाओं को गांवों में रोजगार के पर्याप्त अवसर न मिलने के कारण शहर की तरफ पलायन भी करना पड़ता है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पशुपालन लोन योजना की शुरुआत की गई है. इसे यूपी गोपालक योजना के नाम से भी जाना जाता है.

इस योजना के तहत पशुपालन के इच्छुक युवाओं को सरकार बैंकों के माध्यम से 9 लाख रुपए तक का लोन देती है. यह लोन आसान शर्तों तथा कम ब्याज दरों पर दिया जाता है. इस योजना के तहत लोन लेकर युवा डेयरी फार्म खोल सकते हैं, जिससे स्वयं के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से

यूपी पशुपालन लोन के लिए आवश्यक शर्तें :

  • आवेदक/आवेदिका को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम पांच दुधारू पशु होने चाहिए.
  • आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए.
  • योजना के तहत पशुओं की खरीद पशु मेले से ही होनी चाहिए.

ऐसे सभी युवा, पशुपालक व किसान जो उपरोक्त शर्तों को पूरा करते हैं, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • वैलिड पहचान पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

इसे भी पढ़ें : स्टेट बैंक पशु पालन लोन स्कीम, घर बैठे करें आवेदन

पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

अगर आप भी उत्तर प्रदेश पशुपालन लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  1. सबसे पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ब्लॉक या जिलास्तरीय कृषि पदाधिकारी के पास जाएं.
  2. वहां आपको यूपी पशुपालन लोन का एक आवेदन फार्म मिलेगा. इसे अच्छी तरह से भर लें तथा इसमें जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करें.
  3. वापस इस आवेदन फार्म को उसी अधिकारी के पास जमा करें, जिससे आपने फॉर्म प्राप्त किया था.
  4. अब संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी, तथा सबकुछ सही पाए जाने पर आवेदन को आगे निदेशालय भेज दिया जाएगा.
  5. निदेशालय से आवेदन पास होने के बाद संबंधित किसान को सूचित किया जाएगा.
  6. अंत में आवेदक को बैंक के माध्यम से अधिकतम 9 लाख रूपये का लोन प्राप्त होगा.

UP Animal Husbandry Department Official Website :

उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस योजना से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

Official Website – Click Here

 

इसे भी पढ़ें : अगर ये दस्तावेज नहीं हैं तो नहीं बनवा सकते किसान क्रेडिट कार्ड KCC

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

4 thoughts on “पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई: UP Animal Husbandry Loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *