Niyojan Praman Patra Online फॉर्म कैसे भरें? डाउनलोड PDF

नियोजन प्रमाण पत्र Online: अगर आप एक श्रमिक हैं या असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं तथा अपना लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड बनाकर सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना नियोजन प्रमाण-पत्र बनवाना पड़ेगा. सरकार ने लेबर कार्ड बनाने के लिए Niyojan Praman Patra को जरूरी कर दिया है. इस आलेख में आगे हम आपको नियोजन प्रमाण पत्र क्या है, इसे Online कैसे भरें, Niyojana Praman Patra PDF Download तथा इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.

नियोजन प्रमाण पत्र क्या है?

असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों या श्रमिकों को एक पहचान देने तथा उसे सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) की शुरुआत की है. इस कार्ड के माध्यम से श्रमिक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वास्थ्य, बीमा, बच्चों की शिक्षा, ऋण आदि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपने अभी तक Labour Card नहीं बनवाया है, तो आपको जल्दी इसे बनवाया लेना चाहिए.

Also Read: NRLM सहायता समूह List कैसे देखें?

नियोजन प्रमाण पत्र Online फॉर्म कैसे भरें?

नियोजन प्रमाण पत्र Online फॉर्म pdf

  • नियोजन प्रमाण-पत्र बनाने के लिए सबसे आप इसे नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म का PDF डाउनलोड कर लें.
  • Niyojan Praman Patra Form PDF Download लिंक
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका Print Out निकलवा लें.
  • इसके बाद इसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरें और फिर अपने ठेकेदार/कंपनी/संस्था के पास जाकर हस्ताक्षर व मुहर लगवाकर सत्यापन करा लें
  • बस इतना करते ही आपका नियोजन प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाएगा.
  • अब इस प्रमाण-पत्र के साथ आप लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नियोजन प्रमाण पत्र Online बनवाना क्यों है जरुरी?

लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको एक “नियोजन प्रमाण पत्र” की आवश्यकता पड़ेगी. इसके बिना आप अपना लेबर कार्ड नहीं बनवा पाएंगे. नियोजन प्रमाण-पत्र एक प्रकार का विश्वसनीयता तथा कार्य-अनुभव (work experience) का प्रमाण पत्र होता है, जिसे कंपनी या नियोक्ता द्वारा अपने श्रमिक के नाम पर जारी किया जाता है. यह प्रमाण-पत्र इस बात का सबूत होता कि व्यक्ति ने किसी कंपनी या संस्था में इतने दिनों तक मजदूर या श्रमिक के रूप में कार्य किया है.

इस प्रमाण पत्र में श्रमिक का नाम, कार्य अवधि, काम का प्रकार तथा किस संस्था/कंपनी में काम किया जैसी जानकारी लिखी रहती है. उम्मीद करता हूँ आपको “नियोजन प्रमाण पत्र क्या है?” समझ में आ गया होगा. अब आगे हम इस प्रमाण पत्र के प्रारूप का PDF तथा आवेदन भरने का तरीका बताएंगे.

Also Read: इंदिरा आवास का पैसा कितना मिलता है?

Niyojan Praman Patra तथा लेबर कार्ड बनवाने के लाभ –

  • नियोजन प्रमाण पत्र आपके कार्य अनुभव का सार्टिफिकेट होता है. इसकी मदद से आप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
  • लेबर कार्ड बनने पर सरकार कई तरह की सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ देती है. जैसे- बच्चों की शिक्षा के छात्रवृत्ति, बीमार पड़ने पर मुफ्त इलाज, स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधा, जीवन बीमा, बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता आदि.
  • इस प्रमाण पत्र के बनाने के बाद योग्यता के आधार पर सरकारी निर्माण-कार्यों में रोजगार मिलेगा.

दोस्तों इस आलेख में हमने आपको नियोजन प्रमाण-पत्र क्या है तथा इसका Online Form Download करने के बारे में जानकारी दी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें.

 

Also Read: पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top