राशन कार्ड खोजें हरियाणा नए तरीके से: Ration Card in Haryana

यदि आप हरियाणा खाद्य सुरक्षा विभाग की ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट नहीं देख पा रहे हैं तो यहाँ हमने हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 में नाम कैसे देखें, राशन कार्ड खोजें हरियाणा, का नया और सही तरीका बताया है. इसकी मदद से आप अपना राशन कार्ड खोज या डाउनलोड कर सकते हैं –

इस तरीके से खोजें अपना हरियाणा राशन कार्ड –

  1. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले epds.haryanafood.gov.in वेबसाइट खोलना है
  2. वेबसाइट खुलनेपर आपको मेनू में मौजूद Report विकल्प पर क्लिक करना है
  3. अब आपके सामने राशन कार्ड जिलेवार Public Report खुल जायेगी
  4. इस पेज में क्रमशः अपना जिला, ब्लाक व विलेज को चुनना होगा
  5. इतना करने पर, आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की पूरी राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगी
  6. इसमें राशन कार्ड धारक का नाम, FPS ID नंबर, राशन कार्ड का प्रकार व परिवार के सदस्यों की संख्या दिखेगी

राशन कार्ड खोजें हरियाणा

तो इस तरह आप हरियाणा राशन कार्ड 2023 लिस्ट में अपना नाम देख पायेंगे. आपको बता दें कि पहले आप hr.epds.nic.in वेबसाइट पर haryana ration card list मौजूद थी लेकिन अब इससे हटा दिया गया है. यहाँ हमने हरियाणा राशन लिस्ट देखने का नया और कारगर तरीका बताया है.

यह पोस्ट पढ़ें – आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें?

Ration Card in Haryana, डाउनलोड करने का तरीका देखें –

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Haryana राशन कार्ड pdf में डाउनलोड करने के लिए, epds.haryanafood.gov.in वेबसाइट खोलें
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेनमेन्यु में Citizen Corner के अंतर्गत मौजूद लिंक Search Ration Card को खोलें
  • अगले पेज में अपनी PPP Family ID, दिया गया कैप्चा कोड भरकर Get Member Details पर क्लिक करें
  • इतना करने पर परिवार का राशन कार्ड खुल जाएगा, जिसे आप सेव या डाउनलोड कर सकते हैं.

Ration Card in Haryana, डाउनलोड करने का तरीका

नीचे उन जिलों की लिस्ट है जिनके राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है –

अम्बाला कुरुक्षेत्र
भिवानी महेंद्रगढ़
दादरी नूहं
फरीदाबाद पलवल
फतेहाबाद पंचकुला
गुरुग्राम पानीपत
हिसार रेवाड़ी
झज्जर रोहतक
जींद सिरसा
कैथल सोनीपत
करनाल यमुनानगर

Also Read: मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागजात क्या लगते हैं –

  • आधार कार्ड (परिवार के उन सारे सदस्यों का जिनका नाम आप राशन कार्ड पर लिखवाना चाहते है )
  • वोटर कार्ड (परिवार में जिन सदस्यों की उम्र अट्ठारह साल से अधिक हो उनकी)
  • पैन कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फॅमिली फोटो

नए राशन कार्ड को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको saralharyana.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको सर्विसेज ऑप्शन को  पर जाना है। उसके बाद आपको न्यू राशन कार्ड अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको आवश्यक कागजात और जानकारी को भरना है और सबमिट करना है।

Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना पैसा आता है

हरियाणा में राशन कार्ड के प्रकार –

लाभार्थी की श्रेणी राशन कार्ड का रंग
गरीबी रेखा से ऊपर हरा
गरीबी रेखा से नीचे (स्टेट) पीला
गरीबी रेखा से नीचे (सेन्ट्रल ) पीला
अंत्योदय अन्न योजना गुलाबी
अदर प्रायोरिटी हाउसहोल्ड खाकी

राशन कार्ड की आवश्यकता सरकार के तरफ से लाये गए अनेक योजना का लाभ उठाने में होता है। राशन कार्ड उपयोग एक एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में भी किया जाता है। राशन कार्ड का उपयोग कई सारी कॉलेज और विद्यालयों में फीस में आरक्षण और छात्रवृति के लिए भी किया जाता है।

हरियाणा में राशन कार्ड कब बनेंगे?

हाल ही में सरकार द्वारा यह बताया गया है की गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगो के लिए राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। जहाँ पात्र लोग ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको saralharyana.gov.in वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपको नई राशन कार्ड एप्लीकेशन वाले ऑप्शन को क्लिक करना है। उसके बाद आपको मांगी गई जानकारी और कागजात को पीडीऍफ़ फॉर्म में अपलोड करके सबमिट करना है।

राशन कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें?

राशन कार्ड सम्बन्धी समस्या को सुलझाने के लिए आप विभाग की वेबसाइट पर जाएँ. पूंछताछ या कोई समस्या बताने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे उस पेज पर पहुँच सकते हैं.

 

Also Read: नरेगा का पेमेंट देखना है क्या करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top