ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति, पेंशन विवरण कैसे देखें

बिहार सरकार राज्य के दिव्यांगों, वृद्धों तथा विधवाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए उन्हें पेंशन प्रदान करती है. अक्सर पेंशनधारी हर महीने मिलने वाले पेंशन को लेकर परेशान रहते हैं. पेंशनधारियों की इसी समस्या को देखते हुए समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा e-Labharthi ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है. ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति तथा पेंशन विवरण आसानी से चेक कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति तथा पेंशन विवरण कैसे देखा जाता है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे –

E Labharthi Portal @elabharthi.bih.nic.in :

आज हर सरकारी विभाग तथा उस विभाग द्वारा मिलने वाली नागरिक सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने ई लाभार्थी पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल पर आप समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन तथा विधवा पेंशन के बारे में संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप बिहार सरकार के किसी पेंशन स्कीम का लाभ उठा रहे हैं, तो यह पोर्टल आपके काफी काम का है. अब आपको पेंशन भुगतान की स्थिति या पेंशन का विवरण जानने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. ये सारी जानकारियां आप घर बैठे ई लाभार्थी पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read :SSPMIS भुगतान की स्थिति 2023: पेंशन आयी या नहीं देखें

ई लाभार्थी पेंशन भुगतान की स्थिति कैसे चेक करें

अगर आप बिहार सरकार द्वारा चलाए जाने वाले किसी समाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी हैं, तो अपने पेंशन भुगतान की स्थिति (Payment Status) ई लाभार्थी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. भुगतान स्थिति चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार क्रमशः आगे बढ़ें :-

  • elabharthi Payment Status  के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में इसकी आधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in ओपन करें.
  • अब यहां आपको तीन लिंक मिलेगा. इसमें आपको e-Labharthi Link 1 पर क्लिक करना है.
  • अब ऊपर की तरफ आपको Payment Report का ऑप्शन दिखेगा. इसे टैप करने पर कई विकल्प मिलेंगे.  इसमें PR1. Check Benificiery/Payment Status पर क्लिक करें.
  • अब Financial Year और Benificiery ID सेलेक्ट करें.
  • जो Benificiery id आपने चुना था वह नंबर बॉक्स में डालकर Search पर क्लिक करें.
  • Search करते ही पेंशन भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर सामने आ जाएगी.

ई लाभार्थी पेंशन विवरण कैसे देखें?

e-Labharthi Portal पर आप अपने पेंशन का संपूर्ण विवरण चेक कर सकते हैं. नीचे हम कुछ महत्वपूर्ण लिंक दे रहे हैं, जिसपर क्लिक करके आप उससे जुड़े पेंशन विवरण देख सकते हैं :-

  1. Check Benificiery/Payment Status – Click Here
  2. Benificiery Status List – Click Here
  3. Benificiery Aadhaar Seeding Search – Click Here
  4. elabharthi Dashboard – Click Here 

Also Read : बिहार ई निधि पोर्टल से अपना वेतन विवरण (सैलरी स्लिप) कैसे डाउनलोड करें

Elabharthi पोर्टल के फायदे :

  • इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने पेंशन से जुड़ी जानकारियां घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.
  • ई लाभार्थी पर भुगतान की स्थिति और पेंशन विवरण देख सकते हैं.
  • इस पोर्टल का इस्तेमाल करके आप अनावश्यक भाग-दौड़ से बच सकते हैं.
  • यह पेंशनधारियों का समय व श्रम दोनों बचाता है.

ई लाभार्थी पर उपलब्ध पेंशन स्कीम की लिस्ट :

  • वृद्धावस्था पेंशन
  • विकलांग पेंशन
  • विधवा पेंशन
  • लक्ष्मी बाई समाजिक सुरक्षा पेंशन

 

दोस्तों आशा करता हूं अब आपको e-Labharthi पर पेंशन भुगतान की स्थिति तथा पेंशन विवरण चेक करने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.

 

Also Read : ऐसे करें निराश्रित महिला पेंशन योजना पंजीकरण 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top