अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें, देखें प्रक्रिया

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अटल पेंशन योजना अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम का हो सकता है. कई सारे लोग ये योजना ले तो लेते हैं, लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से इसे बंद करवाना चाहते हैं. कई बार बैंक अकाउंट खोलने के दौरान ही आपसे इस योजना का फॉर्म भरवा लेती है, जिसके बाद हर महीने आपके अकाउंट पैसे कटने लगते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना अटल पेंशन योजना बंद करके अपना पैसा वापस पा सकते हैं. योजना बंद कराने पर आपको जमा पैसे के साथ-साथ ब्याज भी वापस मिलेगा.

अटल पेंशन योजना –

भारत सरकार ने वर्ष 2015 में Atal Pension Yojana की शुरुआत लोगों को वृद्धावस्था में आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए की थी. इसमें व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु तक प्रीमियम भुगतान करना होता है तथा 60 वर्ष की आयु के बाद सरकार उसे प्रतिमाह ₹1000 से ₹5000 पेंशन देती है. अब तक 2.75 करोड़ लोग योजना के साथ जुड़ सकते हैं.

यह एक अच्छी पेंशन योजना है, लेकिन कई लोग योजना लेने के बाद इसे बंद करवाना चाहते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे – प्रीमियम न भर पाना, बुढ़ापे में मिलने वाली पेंशन राशि जरूरत के मुकाबले काफी कम होना, बैंक द्वारा खाताधारक की जानकारी के बिना योजना चालू कर देना आदि. ऐसे में खाताधारक के पास Premature Exit का ऑप्शन होता है.

आगे हम आपको Atal Pension Yojana Close करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताएंगे, इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें.

Also Read : अटल पेंशन योजना में लाभार्थी व्यक्ति की मृत्यु होने पर क्या होता है?

अटल पेंशन योजना बंद करने की पूरी प्रक्रिया :

अगर आपने अटल पेंशन योजना से बाहर निकलने का निर्णय ले लिया है, तो नीचे बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आप अटल खाता बंद करा सकते हैं :-

  1. सबसे पहले अपने बैंक जाएं और वहां से अटल पेंशन योजना बंद कराने का फॉर्म प्राप्त करें. आप चाहें तो आगे लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. Premature Exit Form
  2. आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरें तथा उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करें.
  3. अब भरे हुए फॉर्म को बैंक में संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें.
  4. फॉर्म जमा करने के 30 दिनों के अंदर आपका Atal Pension Account बंद कर दिया जाएगा.
  5. पेंशन योजना बंद होने के बाद आपके द्वारा दिया गया अंशदान ब्याज सहित आपके अकाउंट में वापस आ जाएगी.


Also Read : सीनियर सिटीजन LIC स्कीम 2023: निवेश एक बार पेंशन हर बार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top