CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि, अब मिलेगा इतना पैसा

CG बेरोजगारी भत्ता 2023 : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहे युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र युवक-युवतियों को राज्य सरकार ₹2500 प्रतिमाह प्रदान करती है. अगर आप भी छत्तीसगढ़ के उन युवाओं में से हैं जिन्हें अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली है, तो आप CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana की पात्रता, जरूरी दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे –

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 :

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवाओं की आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिन्होंने कम-से-कम 12वीं तक की पढ़ाई की है और इस समय वे नौकरी की तालाश में बेरोजगार बैठे हैं. योजना के तहत पात्र युवाओं को सरकार ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी. सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ रुपए का बजट रखा है.

विगत 31 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश ने बेरोजगारी भत्ता के तहत राज्य के 1,22,625 युवाओं के अकाउंट में लगभग 31 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की थी. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने को इच्छुक हैं, तो सबसे पहले आपको CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आगे हम आपको रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताएंगे.

Also Read : मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना, वाहन लोन लेकर शुरू करें बिजनेस

CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया :

  • CG Berojgari Bhatta Registration कराने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर के ब्राउजर में CG बेरोजगारी भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘नया खाता बनाएं’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर डालें तथा OTP डालकर Verify(सत्यापित) करें.
  • अब अपना ई-मेल आईडी भरें और आठ अंकों का पासवर्ड बनाएं. इसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.
  • इस तरह इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन जाएगा. अब पुनः होम पेज पर जाकर लॉगिन में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद अपना नाम व आधार नंबर भरें. इसके बाद चेक बॉक्स में टिक लगाकर ‘प्रोफाइल सुरक्षित करें’ पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा. अब आप आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन करने के लिए ऊपर 3-Line (Menu) में जाकर ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां जैसे- नाम, पता, रोजगार पंजीयन संख्या, शैक्षणिक योग्यता, बैंक डिटेल्स आदि अच्छी तरह से भरें.
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज और फोटो अपलोड करें.
  • कौशल प्रशिक्षण हेतु अधिकतम 3 सेक्टर सेलेक्ट करें.
  • इतना सबकुछ भरने के बाद अंत में घोषणा के सामने टिक लगाकर Final Submit पर क्लिक करें.

इस तरह आपका CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है तो 3-5 दिनों के अंदर मैसेज करके सूचित किया जाएगा. इसके बाद आपके अकाउंट में बेरोजगारी भत्ता की किश्त आने लगेगी.

Note – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई अंतिम तिथि तय नहीं की गयी है. लेकिन आप जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, उतनी जल्दी आपको योजना का लाभ मिलने लगेगा.

Also Read : पशुपालन विभाग Vacancy 2023: अप्लाई ऑनलाइन

CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता शर्तें :

  1. इस योजना का लाभ उठाने के छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य शर्त है.
  2. आवेदन की आयु 18-35 वर्ष हो.
  3. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है.
  4. छत्तीसगढ़ के किसी जिला रोजगार केंद्र में न्यूनतम 2 साल से पंजीकृत हो.
  5. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो.

बेरोजगारी भत्ता के लिए कौन-कौन अपात्र है?

  • इस योजना का लाभ एक परिवार में एक ही सदस्य को मिलेगा.
  • आवेदक के परिवार में कोई पूर्व या वर्तमान मंत्री, विधायक, मेयर, नगर निकाय अध्यक्ष या जिला पंचायत अध्यक्ष न हो.
  • परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी न हो (ग्रुप-D की नौकरी छोड़कर.)
  • परिवार में किसी को ₹10,000 या इससे अधिक पेंशन न मिलता हो.
  • परिवार में कोई आयकर दाता न हो.
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, सीए आदि पेशेवर परिवार से न हो.

Also Read : बिना गारंटी ले सकते हैं 50 हजार तक लोन: रोजगार सृजन योजना 2023

जरूरी दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • रोजगार पंजीकरण कार्ड (न्यूनतम 2 वर्ष पुराना)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट या सार्टिफिकेट
  • आय प्रमाण-पत्र
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर

अगर आप उपरोक्त पात्रता शर्तें पूरी करते हैं तथा आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो आप CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके 2500 रूपये प्रतिमाह पा सकते हैं.

Also Read : प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना से ऋण कैसे लें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top