किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया तो क्या करें

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया तो क्या करें : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त जारी की है. इस योजना के तहत देश के लगभग 8.5 करोड़ किसान परिवारों के अकाउंट में 17,000 करोड़ रुपए भेजे गए हैं. हालांकि कुछ ऐसे किसान भी हैं, जिसके अकाउंट में अभी तक ₹2000 की किश्त नहीं आई है. अगर आप भी उन किसानों में हैं जिनका पैसा नहीं आया है, तो ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इस आर्टिकल में आगे हम आपको बताएंगे कि आखिर आपका पैसा क्यों नहीं आया. साथ ही कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिसके बाद आपके अकाउंट में किसान सम्मान निधि का पैसा आने लगेगा.

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया तो क्या करें?

हाल ही में कई किसान भाईयों की शिकायत मिली है कि उसके अकाउंट में अभी तक किसान सम्मान निधि के पैसा नहीं आए हैं. इसकी दो मुख्य वजहें हो सकती है. पहली वजह है – ई-केवाईसी न होना और दूसरी वजह है – PM Kisan Samman Nidhi आवेदन फॉर्म रिजेक्ट होना. इन दोनों ही स्थितियों में आपको पैसे नहीं भेजे जाएंगे. ऐसे में आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Benificiery Status तथा लाभार्थी List चेक कर लें.

Also Read : पीएम किसान सम्मान निधि, 2000 की 15 किस्त कब आएगी 2023

किसान सम्मान निधि का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें. आप सीधे आगे दिए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं. Click here
  • लिंक पर क्लिक करते ही आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. इसमें Farmer Corner का एक सेक्शन दिखेगा, जिसमें कई तरह के विकल्प दिखेंगे.
  • Farmer Corner के अंदर Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें अपना Registration Number और कैप्चा कोड भरकर Get Data कर क्लिक करें.
  • अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है, तो इसी पेज पर Know Your Registration Number पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते हैं.
  • Get Data पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट की स्थिति सामने आ जाएगी. अगर वहां आपका इंस्टॉलमेंट जारी दिखा रहा है, तो अपना बैंक अकाउंट चेक करें. अगर वहां से पैसे नहीं भेजे गए हैं, तो आपको ई-केवाईसी करवाना होगा.

Also Read : पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से?

पीएम किसान Benificiery List कैसे चेक करें?

अगर आपने हाल ही में इस योजना के लिए आवेदन किया है और अभी तक किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया तो सबसे पहले Benificiery List चेक कर लें. इस लिस्ट में आपका नाम होने पर ही अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे.

  • सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Farmer Corner के अंतर्गत Benificiery List पर क्लिक करें.
  • अब अपना राज्य, जिला, अनुमंडल, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Get Report  पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही आपके गांव के किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.
  • इस लिस्ट को ध्यानपूर्वक चेक करें. अगर आपका इसमें नाम नहीं है, तो दुबारा जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करें.
  • अगर लिस्ट में आपका नाम है, इसके बावजूद पैसे नहीं आए तो पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें.

PM Kisan Helpline Number :

अगर आपके अकाउंट में किसान सम्मान निधि का पैसा ₹2000 नहीं आया है, तो आप नीचे दिए गए किसी भी हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं :-

  • पीएम किसान टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर : 1800115526
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नं. : 011-23381092, 23382401
  • Email : [email protected]

Also Read : किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023, देखें अपना नाम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top