मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना status, जाने कब तक आएगा पैसा

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status 2023: बिहार सरकार ने बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत बेटियों को 12वीं कक्षा पास करने पर 10,000 रूपये तथा ग्रेजुएशन पास करने पर 25,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. अगर आप इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं और अब आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. आगे इस आलेख में हम आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Status Check करने की पूरी प्रक्रिया आसान स्टेप्स में बताएंगे.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Status चेक कैसे करें

कन्या उत्थान योजना का Status Check करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार क्रमशः आगे बढ़ें :-

Step-1 : सबसे पहले बिहार सरकार के ई कल्याण पोर्टल पर जाएं. इसके लिए गुगल पर e-kalyan Bihar लिखकर सर्च करें या आगे दिए लिंक पर क्लिक करें. ekalyan.bih.nic.in

Step-2 : होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – स्नातक और माध्यमिक+2 दो ऑप्शन मिलेंगे. आपने अगर स्नातक स्तर के लिए आवेदन किया है, तो स्नातक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इंटर पास छात्राएं माध्यमिक+2 पर क्लिक करें.

Step-3 : अब इस पेज पर Online Application Status Detail सेक्शन में View Application Status of Student के सामने Click Here पर क्लिक करें.

Step-4 : अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें Search by Aadhar Number & Account Number का विकल्प दिखेगा. आप उपयुक्त विकल्प चुनें तथा अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर डालकर Search पर क्लिक करें. इंटर(+2) स्तर के लिए सीधे रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च करने का विकल्प मिलेगा.

Step-5 : Search पर क्लिक करते ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Status आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

इस तरह आप काफी आसानी से Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status चेक कर सकते हैं. आपका आवेदन कहां तक पहुंचा है यह आप आप इस पेज पर देख सकते हैं.

Also Read :  देखें पीएम किसान का पैसा जमा हुआ है या नहीं

कन्या उत्थान योजना का आवेदन रिजेक्ट होने की क्या वजह है?

  • जिन छात्राओं ने 25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 के बीच स्नातक पास किया है, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • लाभार्थी छात्रा का आधार कार्ड बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए) होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर प्रोत्साहन राशि नहीं भेजी जाएगी.
  • अगर आपने गलत दस्तावेज अपलोड किए हैं तथा गलत Roll Number भरा है, तब भी आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा.

कब तक भेजा जाएगा पैसा?

सामान्यतः आवेदन करने के 15 कार्य-दिवस के अंदर छात्रा के बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते हैं. अगर बीच में कोई लंबी छुट्टी हो, तो थोड़ा अधिक समय भी लग सकता है.

Also Read : मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा 2023 date

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की मुख्य बातें :

  • इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की है.
  • कन्या उत्थान योजना के तहत 12वीं तथा स्नातक पास बेटियों को क्रमशः 10,000 तथा 25,000 रूपये दिए जाएं.
  • 2022 या उसके बाद जिन बेटियों ने स्नातक पास किया है उन्हें 50,000 दिए जाने की योजना है.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको Bihar ekalayan Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद आप इसी पोर्टल पर जाकर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Status चेक कर सकते हैं.

Helpline Number :

अगर आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन फॉर्म भरने,  Status Check करने या योजना से जुड़ी अन्य कोई भी तकनीकी समस्या आ रही है, तो आप विभाग के संबंधित अधिकारी से हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते.

  • Raj Kumar : 9534547098
  • Kumar Indrajeet : 8986294256
  • IP Phone (For NIC) : 23323

 

Also Read : कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा, आज आई अपडेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top