नाम से पैन कार्ड कैसे चेक करें

आज के समय में पैन कार्ड हर किसी के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका PAN Card कहीं खो गया हो या नहीं मिल रहा हो और उसी समय आपको इसकी जरूरत पड़ जाए. ऐसे में अगर आप नए पैन कार्ड के लिए ऑर्डर करते हैं, तो उसमें काफी समय लग सकता है. अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं, तो अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस आर्टिकल में आगे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने नाम से पैन कार्ड चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपना PAN Card Download भी कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.

नाम से पैन कार्ड कैसे चेक करें –

Step-1 : Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में Income Tax Department की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं.

Step-2 : Know TAN Details

होम पेज पर Quick Links सेक्शन में “Know TAN Details” के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step-3 : जरूरी Details भरें

अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें आप Category of Deductor, Name of Deductor, State और PAN से लिंक्ड मोबाइल नंबर भरें. सबकुछ सही-सही भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.

Step-4 : OTP Verification

अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Validate पर क्लिक करें. इस तरह आपका ओटीपी वेरिफाई हो जाएगा.

Step-5 : TAN Details देखें

ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें Name of Deductor पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके PAN Card से जुड़ी सारी जानकारियां (TAN Number, Address, PAN etc) दिखने लगेगी. अपना PAN Number नोट करके रख लें.

Step-6 : Download Your PAN Card

अब NSDL की आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाकर Download e-PAN Card पर क्लिक करें. यहां अपना PAN Number, आधार नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस तरह आप काफी आसानी से नाम पैन कार्ड check कर सकते हैं.

नाम से पैन कार्ड –

अगर आप भी अपना पैन कार्ड चेक या डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन आपको अपना पैन नंबर (PAN Number) याद नहीं है, तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. हम आपको ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने नाम और जन्मतिथि की मदद से अपना पैन कार्ड चेक कर सकते हैं.

नाम से पैन कार्ड (PAN Details by Name) चेक करने के दो तरीके हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन. पहला तरीका है इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर और दूसरा तरीका है हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके. इस आर्टिकल में आगे हम आपको दोनों तरीका एक-एक कर बताएंगे.

Also Read : LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

हेल्पलाइन नंबर की मदद से PAN Card निकालें :

अगर आप ऊपर बताए गए ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड नहीं निकाल पा रहे हैं, तो अब हम आपको इससे भी आसान ऑफलाइन तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए सबसे पहले टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करें. कॉल करने पर आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स पूछी जाएगी. सभी जानकारियां सही-सही देने के बाद आपको अपना PAN Number मिल जाएगा. इस PAN नंबर का इस्तेमाल आप कहीं भी आवश्यकतानुसार कर सकते हैं.

अगर आप पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा.

आशा करता हूं अब आपको नाम से पैन कार्ड चेक करने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको जानकारी पसंद आई हो, तो इसे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें.

Also Read : SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top