ऐसे देखें परिवार की समग्र आईडी, ग्राम पंचायत नामे से खोजें

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों तक सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए समग्र आईडी की शुरुआत की है. यह 8 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी डाली रहती है. अगर आप अपनी समग्र आईडी भूल गए हैं, तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस आलेख में आगे हम आपको “नाम से परिवार की समग्र आईडी कैसे देखें” का पूरा प्रोसेस बताएंगे.

परिवार समग्र आईडी देखने का तरीका Step by Step :-

Step-1. नाम से समग्र आईडी देखने के लिए ये जानकारियां रखें तैयार :

अपने नाम से समग्र आईडी जानने के लिए आपका नाम पहले से पंजीकृत होना चाहिए. साथ ही आपको निम्नलिखित जानकारी डालने की आवश्यकता पड़ेगी :-

  • सदस्य का पूरा नाम (नाम और सरनेम) 
  • जिला
  • स्थानीय निकाय (नगर निगम/नगर परिषद/नगर पंचायत/जनपद पंचायत) 
  • ग्राम पंचायत/जोन
  • ग्राम/वार्ड

Also Read: सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 महीने पैसा जमा करने पर मिलेगा इतना 

Step-2. समग्र पोर्टल पर जाएं :

परिवार की समग्र आईडी देखने के लिए आपको अपने मोबाईल/कंप्यूटर के ब्राउजर में समग्र पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर क्लिक करें.

Samagra id kaise dekhe naam se

Step-3. समग्र परिवार एवं समग्र आईडी चुनें :

होम पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे. आपको “समग्र आईडी जाने” सेक्शन में पहले नंबर पर “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” विकल्प पर क्लिक करना होगा.

Step-4. परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करें :

अगले पेज पर आपको समग्र आईडी क्या है, इसके लाभ आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. इसे नीचे स्क्रॉल करने पर आपको “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च… ” विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करें.

Step-5. एड्रेस डालें :

इस पेज पर पूरा एड्रेस – जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/जोन तथा ग्राम/वार्ड क्रमशः सेलेक्ट जाएं.

Step-6. सदस्य की निजी जानकारियां डालें :

एड्रेस सेलेक्ट करने के बाद सदस्य के नाम का प्रथम तीन अक्षर (English में), लिंग, सरनेम का प्रथम तीन अक्षर (English में) डालें.

Step-7. समग्र आईडी खोजें :

अंत में कैप्चा कोड डालकर “खोजें” पर क्लिक करें. बस इतना करते ही आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समग्र आईडी स्क्रीन पर सामने आ जाएगी. यहाँ आप नाम से परिवार की समग्र आईडी आसानी से देख पाएंगे.

Also Read : घर बनाने के लिए सरकार दे रही है इतना पैसा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top