प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Registration 2023 : आज हमारे देश में बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या बन चुकी है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है युवाओं में स्किल (कौशल) की कमी. ज्यादातर लोगों ने डिग्रियां तो हासिल कर ली है, लेकिन स्किल के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है. इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत युवाओं को फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वह नौकरी या स्वरोजगार कर सकें.

अगर आप भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस लेख में हम आपको PMKVY के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 करने का पूरा प्रोसेस :-

अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आगे बढ़ें :

  • स्टेप-1 : सबसे पहले अभ्यर्थी अपने मोबाइल/कंप्यूटर के ब्राउजर में PMKVY की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkvyofficial.org ओपन करें.
  • स्टेप-2 : होम पेज पर आपको Quick Links का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करते ही आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे, इसमें Skill India पर क्लिक करें.
  • स्टेप-3 : अब एक नया पेज खुलेगा इसमें Candidate पर क्लिक करें.
  • स्टेप-4 : यहां Register as a Candidate पर क्लिक करें.
  • स्टेप-5 : अब आपकी स्क्रीन पर एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. इसमें कुछ Basic details, Location, Course Preference आदि जानकारियां मांगी जाएगी. इसे सही-सही दर्ज करें.
  • स्टेप-6 : अंत में चेक बॉक्स में टिक लगाएं तथा कैप्चा भरकर Submit पर क्लिक करें.
  • स्टेप-7 : रजिस्ट्रेशन फॉर्म Submit होने के बाद पुनः होम पेज पर आएं और Username & Password की मदद से लॉगिन करें.

इस तरह आपका PMKVY Online Registration पूरा हो जाएगा.

Also Read : सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट, check seekho kamao courses

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पात्रता :

  • अभ्यार्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी ने स्कूल/कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली हो या ड्रॉप आउट हो.
  • अलग-अलग कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. सामान्यतः न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है.
  • इस योजना के तहत 15-45 आयु वर्ग के लड़के और लड़कियां स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग ले सकती हैं.

जरूरी दस्तावेज :

  1. आधार कार्ड
  2. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
  3. आवासीय प्रमाण-पत्र
  4. बैंक अकाउंट
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर

Also Read : अग्निपथ में जाने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Highlights :

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत 15 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी.
  • इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देकर उसे नौकरी या स्वरोजगार के लायक बनना है.
  • इस योजना का संचालन कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है.
  • इस योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 37 लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
  • Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत अभ्यर्थी आईटी, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, जेम्स एंड जूलरी, लेदर, हैंडीक्राफ्ट, एग्रीकल्चर जैसे 40 सेक्टर में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं.
  • PMKVY के तहत दी जाने वाली ट्रेंनिग पूर्णतः निःशुल्क होती है.
  • प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को सार्टिफिकेट तथा प्रोत्साहन राशि दी जाती है. साथ ही सरकार प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी दिलाने में भी मदद करती है.
  • जो युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.pmkvyofficial.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर स्टेप by स्टेप बताई है.

निष्कर्ष :

कुल मिलाकर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक अच्छी योजना है. अगर आप नौकरी या रोजगार की तलाश में खाली बैठे हैं, तो इस योजना के अंतर्गत अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी कोर्स कर सकते हैं. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आप आसानी से नौकरी या अपना रोजगार शुरू कर पाएंगे.

Also Read : पशुपालन विभाग Vacancy 2023: BPNL Recruitment 2023 अप्लाई ऑनलाइन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top