राजस्थान फसल बीमा क्लेम भुगतान स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आप “राजस्थान फसल बीमा क्लेम भुगतान स्टेटस कैसे चेक करें?” जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत तेज बारिश, आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, सूखा आदि प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसलों का नुकसान होने पर सरकार किसानों को उचित आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है.

अगर आप Fasal Bima Claim के लिए Online Apply कर चुके हैं और इसका भुगतान स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें. आगे हम आपको राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के किसानों के लिए फसल बीमा क्लेम भुगतान स्टेटस चेक करने की जानकारी देंगे.

राजस्थान फसल बीमा क्लेम भुगतान स्टेटस चेक करने का तरीका –

  • राजस्थान फसल बीमा योजना क्लेम का भुगतान स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले, PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Farmer Corner का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे – Login for Farmer और Guest Farmer. बीमा क्लेम का स्टेटस देखने के लिए Login पर क्लिक करें. Click here 
  • अब अपने फसल बीमा से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरें. इसके बाद मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें.
  • ओटीपी वेरिफिकेशन होते ही आप Login हो जाएगा. लॉगिन होने के बाद आपकी सारी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब Previous Policy Details सेक्शन में अपने फसल बीमा का साल(Year) और सीजन (रबी/खरीफ) सेलेक्ट करें.
  • बस इतना करते ही आपके फसल बीमा की जानकारी आ जाएगी. आपकी कौन सी फसल थी, फसल का प्रकार, फसल का रकबा आदि डिटेल्स आएगी. Policy Status के सामने अगर Approved लिखा है, तो इसका मतलब है आपको फसल बीमा अप्रूव हो चुका है.
  • Approved के आगे View पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर बीमा क्लेम भुगतान से जुड़ी जानकारियां, जैसे – कितना भुगतान किया जाएगा या किया जा चुका, भुगतान की तिथि और अन्य जानकारी दिखेगी. अगर आपके बीमा क्लेम का पैसा ट्रांसफर हो चुका है, तो UTR नंबर भी दिखेगा.

इस तरह आप काफी आसानी से फसल बीमा क्लेम भुगतान का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. इस तरीके से राजस्थान के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के किसान भी अपना PMFBY Claim Payment Status देख सकते हैं.

Also Read : फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म कैसे भरें

ऑफलाइन तरीके से फसल बीमा क्लेम भुगतान स्टेटस कैसे देखें :

अगर आपको ऑनलाइन तरीके से बीमा क्लेम Status देखने में कोई समस्या आ रही है या आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है, तो आप अपने बैंक जाकर स्टेटस देख सकते हैं. आप संबंधित बैंक अधिकारी से संपर्क करके अपने बैंक का ट्रांजेक्शन देख सकते हैं. अगर पैसे आएंगे होंगे तो Transaction Details में दिख जाएगी.

बैंक अकाउंट में फसल बीमा क्लेम के पैसे न आने पर क्या करें?

अगर बीमा क्लेम स्टेटस में भुगतान(UTR) दिख रहा है लेकिन अभी तक आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं, तो आपको UTR Number लेकर अपने बैंक जाना होगा. कई बार KYC न होने या अन्य किसी कारण से पैसे नहीं आते हैं. अगर ऐसी कोई समस्या होगी तो आपको बैंक में कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके बाद पैसे आ जाएंगे.

किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि पेमेंट जारी होने के 3-4 दिनों तक इंतजार अवश्य करें. इसके बाद भी पैसे न आएं, तो ही बैंक जाएं. सामान्यतः बैंक अकाउंट में पैसे आने में 1 से 4 दिनों तक समय लग सकता है.

Also Read : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म कैसे भरें, नियम क्या हैं

Helpline Number :

PM फसल बीमा योजना से जुड़ी किसी समस्या या जानकारी के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर 18001801551 या 1551 पर कॉल कर सकते हैं.

 

Also Read : राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें

1 thought on “राजस्थान फसल बीमा क्लेम भुगतान स्टेटस कैसे चेक करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top