मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें

Meri Fasal Mera Byora Registration : अगर आप हरियाणा के किसान हैं, तो आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लेना चाहिए. इससे आप सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसलों की क्षति होने पर आसानी से मुआवजा मिल पाएगा. साथ ही खाद, बीज और कृषि उपकरणों पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं.

इस लेख में मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, इसके लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज तथा रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के बारे में सभी जानकारियां दी गई है. इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें –

कृषि विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान बंधु सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ एक स्थान ही पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आगे हमने रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई है.

Also Read : राशन कार्ड खोजें हरियाणा नए तरीके से: Ration Card in Haryana

फसल हरियाणा (मेरी फसल मेरा ब्यौरा) के फायदे –

  • इस पोर्टल पर किसान बंधु अपना किसान का पंजीकरण करवा सकते हैं.
  • अपनी फसल का पंजीकरण तथा खेत का ब्यौरा देख सकते हैं.
  • खाद, बीज, कृषि ऋण तथा कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
  • फसलों की बुआई-कटाई से जुड़ी जानकारियां.
  • मंडी से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
  • किसी प्राकृतिक आपदा में फसलों के नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन.
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

पात्रता –

ऐसे सभी किसान जो हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी हैं तथा उनके पास राज्य के अंदर कृषि योग्य भूमि है, वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. साथ ही पड़ोसी राज्य के किसान जिनकी कृषि योग्य भूमि हरियाणा में है, वे भी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Also Read : किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

Meri Fasal Mera Byora Registration के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • किसान का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • खेत से जुड़े दस्तावेज (जमीन की रसीद आदि)
  • खसरा नंबर और मुरब्बा नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया –

Step-1 : मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाएं.

Step-2 : होम पेज पर “किसान अनुभाग” ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step-3 : इसके बाद “किसान पंजीकरण (हरियाणा)” पर क्लिक करें.

Step-4 : अब अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड भरें. इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भरकर सत्यापित करें.

Step-5 : अपने परिवार पहचान पत्र से जुड़ी जानकारियां भरें तथा पुनः ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें.

Step-6 : अब स्क्रीन पर एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. इसमें आपके परिवार पहचान पत्र से जुड़ी कई जानकारियां ऑटोमेटिक Fill हो जाएगी. शेष जानकारियां जो नहीं भरी हुई है उसे अच्छी तरह पढ़कर भरें. इसके बाद अगले चरण पर जाने के लिए “जारी रखें” पर क्लिक करें.

Step-7 : इस चरण में अपनी भूमि से जुड़ी जानकारियां भरें. इसी तरह जो भी डिटेल्स मांगी जाए, उसे भरते हुए आगे बढ़ें और अंत में Submit पर क्लिक करें.

इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. अंत में आपको एक पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, इसे नोट करके रख लें. इस आईडी और पासवर्ड की मदद से आप Meri Fasal Mera Byora Portal पर लॉगिन करके विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read : पीएम किसान सम्मान निधि 15वीं किस्त कब आएगी

Fasal Haryana Important Links –

  • हरियाणा किसान पंजीकरण लिंक – क्लिक करें
  • पंजीकरण का प्रिंट आउट निकलें – क्लिक करें
  • किसान अपने बैंक का विवरण बदलें – क्लिक करें
  • ई-फसल क्षतिपूर्ति सूचना देने के लिए – क्लिक करें
  • पड़ोसी राज्य के किसान जिनकी जमीन हरियाणा में है, उनके लिए पंजीकरण लिंक – क्लिक करें
  • पंजीकरण प्रिंटआउट (पड़ोसी राज्य के किसानों के लिए) – क्लिक करें
  • बैंक विवरण बदलें (पड़ोसी राज्य के किसानों के लिए) – क्लिक करें

 

Also Read : किसान विकास पत्र ब्याज दर 2023: पैसा डबल करने की बेस्ट स्कीम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top