संबल कार्ड कैसे देखें? Sambal Card Download

MP Sambal Card Download : अगर आप मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही संबल योजना के तहत अपना “संबल कार्ड कैसे देखें?” जानना चाहते हैं, ये आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए जनकल्याण संबल योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को Sambal Card के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है. अगर आप भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं, तो संबल 2.0 पोर्टल पर जाकर अपना Sambal Card देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

संबल कार्ड कैसे देखें? Sambal Card Download :

स्टेप-1 : संबल 2.0 पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

संबल कार्ड देखने के लिए सबसे पहले संबल 2.0, श्रम विभाग, मध्यप्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जाएं.

स्टेप-2 : मेन्यू पर जाएं

होम पेज पर ऊपर की तरफ तीन लाइन दिखेगी. इस पर क्लिक करते ही Menu आ जाएगा.

स्टेप-3 : हितग्राही विवरण पर जाएं

Menu में आपको “हितग्राही विवरण” का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक बॉक्स खुलेगा. इसमें अपना 9 अंकों का संबल/समग्र सदस्य आईडी नंबर भरें और “विवरण देखें” पर क्लिक करें.

स्टेप-4 : जानकारी देंखे

“विवरण देखें” पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके संबल कार्ड की पूरी डिटेल, जैसे – नाम, फोटो, संबल आईडी नंबर, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, व्यवसाय आदि आ जाएगी.

स्टेप-5 : Sambal Card Print करें

अब अगर आप अपना संबल कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते हैं, तो इस पेज को स्क्रॉल करके नीचे आएं. “श्रमिक भौतिक सत्यापन स्थिति” सेक्शन के अंदर “Sambal Card Print करें” पर क्लिक करें. बस इतना करते ही आपका कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. आप इसे प्रिंटआउट निकालकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस तरह आप काफी आसानी से अपना Sambal Card देख या इसे Download कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : लाड़ली लक्ष्मी योजना का सार्टिफिकेट समग्र आईडी से कैसे निकालें

संबल कार्ड योजना के लाभ :

  • श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
  • बिजली बिल माफी योजना का लाभ
  • आधुनिक कृषि उपकरण प्रदान करना
  • अंत्येष्टि सहायता (₹5,000)
  • सामान्य मृत्यु सहायता (₹2,00,000)
  • दुर्घटना मृत्यु सहायता (₹4,00,000)
  • दुर्घटना में आंशिक दिव्यांगता सहायता (₹1,00,000)
  • दुर्घटना में स्थायी दिव्यांगता सहायता (₹2,00,000)
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल

मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना की मुख्य बातें :

  • इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए की थी.
  • इस योजना के तहत पात्र श्रमिकों को 9 अंकों का एक Sambal Card उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी मदद से वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • योजना के सफल क्रियान्वयन तथा पारदर्शिता लाने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) पोर्टल की शुरुआत की है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in है.
  • वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1,57,95,417 श्रमिक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.
  • संबल योजना के तहत 2,56,753 श्रमिकों को अंत्येष्टि सहायता तथा 2,51,266 श्रमिकों को अनुग्रह सहायता का लाभ दिया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें : लेबर कार्ड का पैसा कैसे चेक किया जाता है? Check Status 2023

Sambal Card Online Registration :

  • संबल 2.0 पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर ऊपर के तरफ 3-Line पर क्लिक करें.
  • सेवाएं पर टैप करने के बाद “पंजीयन हेतु आवेदन करें” पर क्लिक करें.
  • अब अपना समग्र आईडी या परिवार आईडी भरें और कैप्चा कोड भरकर समग्र खोजें पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो-जो भी पूछा जाए, उसे भरते हुए आगे बढ़ें.
  • सभी जानकारियां भरकर e-kyc कंप्लीट करें.
  • श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, व्यवसाय आदि जानकारी भरकर “आवेदन संरक्षित करें” पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद आपका संबल कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.

दोस्तों आशा हूं आपको इस आर्टिकल में संबल कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां पसंद आई होगी.

इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी की ताजा खबर 2023 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top