आरटीई उत्तराखंड 2023-24: ऑनलाइन एडमिशन, लास्ट डेट

आरटीई उत्तराखंड 2023-24, ऑनलाइन एडमिशन, आवेदन और अंतिम तिथि : राईट टू एजुकेशन (शिक्षा का अधिकार) के तहत उत्तराखंड सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए RTE Uttarakhand School Admission योजना की शुरुआत की है. इसके तहत सरकार ने राज्य के निजी विद्यालयों को 25% सीटें पर गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क एडमिशन देने का निर्देश दिया है. इस योजना में नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अगर आप इस योजना के तहत अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. आगे हम आपको आरटीई उत्तराखंड प्रवेश 2023-24, ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस, पात्रता, आवेदन की अंतिम तिथि तथा आवश्यक दस्तावेज के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

आरटीई उत्तराखंड 2023-24, लेटेस्ट अपडेट्स :

शिक्षा का अधिकार (Right to Education) अधिनियम की धारा 12(1)(C) के तहत उत्तराखंड सरकार ने राज्य के निजी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को मुफ्त में एडमिशन दिलाने की शुरुआत की है. इसके लिए निजी विद्यालयों में कुल सीटों का 25% गरीब बच्चों के लिए रिजर्व किया गया है. आरटीई उत्तराखंड के तहत सत्र : 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑफलाइन आवेदन की लास्ट डेट 20 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.

Also Read : परिवार रजिस्टर की नकल उत्तराखंड कैसे देखें

आरटीई एडमिशन के लिए पात्रता :

  • आरटीई उत्तराखंड 2023-24 प्रवेश के लिए छात्र/छात्रा के अभिभावक उत्तराखंड के स्थायी निवासी होने चाहिए.
  • प्री प्राइमरी में एडमिशन के लिए बच्चे की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 के बीच हो.
  • पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 के बीच होनी चाहिए.
  • परिवार अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हो.
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की वार्षिक आय ₹55,000 से कम होनी चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज :

  • बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र (इसके लिए वैध संस्थान द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड या स्व घोषणा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं.)
  • माता-पिता का आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड
  • पते का प्रमाण-पत्र (आवासीय प्रमाण-पत्र/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/बैंक पासबुक/बिजली का बिल)
  • आय प्रमाण-पत्र/बीपीएल कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र (For SC,ST & OBC)
  • मेडिकल सार्टिफिकेट (अगर बच्चा दिव्यांग/कोढ़/HIV से पीड़ित हो)
  • मोबाइल नंबर

Also Read : डी डी यू जी के वाई में एडमिशन कैसे लें, DDU-GKY Addmission 2023

RTE Uttarakhand 2023-24 Important Dates :

  • नोटिफिकेशन जारी : फरवरी 2023
  • आरटीई पंजीकरण प्रारंभ : मार्च 2023
  • ऑनलाइन आवेदन का लास्ट डेट : 20 अगस्त 2023
  • दस्तावेज जमा करने का लास्ट डेट : 22 अगस्त 2023
  • लॉटरी निकालने की संभावित तिथि : 31 अगस्त 2023

एडमिशन प्रक्रिया :

अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन नए सत्र 2023-24 में आरटीई उत्तराखंड के तहत करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आवेदन फार्म भरना पड़ेगा. आवेदन आप ऑनलाइन भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फॉर्म और दस्तावेजों की दो कॉपी खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा. इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी. फिर विभाग द्वारा कई चरणों में लॉटरी निकाली जाएगी. अगर आपके बच्चे का नाम लॉटरी में आता है, तो आप संबंधित स्कूल में एडमिशन करवाना सकते हैं.

Also Read : सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

आरटीई उत्तराखंड एडमिशन 2023-24 ऑनलाइन पंजीकरण :

  1. योजना की आधिकारिक वेबसाइट rte121c-ukd.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘छात्र पंजीकरण’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां अच्छी तरह से भरें.
  4. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  5. आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म और जरूरी दस्तावेजों की दो कॉपी खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जाकर जमा कर दें.

इस तरह आप काफी आसानी से आरटीई उत्तराखंड 2023-24 के तहत अपने बच्चे का ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं.

Helpline Number :

RTE Admission से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 011-40845192 पर कॉल करें.

दोस्तों आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल में आरटीई उत्तराखंड एडमिशन 2023-24 के संबंध दी गई जानकारियां पसंद आई होगी. इस जानकारी को दूसरे जरूरतमंद लोगों के साथ अवश्य शेयर करें.

Also Read : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना status, जाने कब तक आएगा पैसा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top