वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2023-24, तुरंत चेक करें अपना पैसा

वृद्धावस्था में व्यक्ति शारीरिक रूप से असहाय हो जाता है, जिससे उसे अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गई है. हाल ही में यूपी सरकार ने वृद्धा पेंशन लिस्ट 2023-24 विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (वेब पोर्टल) पर जारी कर दी है. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.

UP Old Age Pension List 2023-24 –

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के वृद्धजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ₹1000 प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है. इस योजना उद्देश्य वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे उन्हें अपनी छोटी-छोटी चीजों के लिए दूसरों के सामने हाथ न फैलाना पड़े. इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है.

पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को किसी भी जानकारी के लिए सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब इसके लिए विभाग द्वारा एक वेब पोर्टल (sspy-up.gov.in) लांच किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट समेत कई सारी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read : यूपी में वृद्धा पेंशन कब आएगी 2024

वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2023-24 –

इस महीने की वृद्धा पेंशन स्कीम के पैसे, खाते में आई या नहीं यह जानने के लिए आप ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर स्टेटस या लिस्ट में नाम जाँच लें. इसका तरीका इस प्रकार है –

  • सर्वप्रथम आवेदक को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर पेंशनर सूची (2023-24) पर क्लिक करें.
  • अब नए पेज पर आने के बाद जनपद या जिलों की सूची खुल जाएगी. इसमें अपने जिले का नाम चुनें.
  • इसके बाद अपने विकासखंड को चुनें.
  • फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनें.
  • अब आपके गांव के कुल पेंशनर्स की संख्या आ जाएगी. इस संख्या पर क्लिक करते ही पेंशन लिस्ट खुल जाएगी.
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं.

यूपी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठाने के लिए पात्रता –

  • आवेदक/आवेदिका उत्तर प्रदेश राज्य की निवासी हो.
  • न्यूनतम आयु 60 वर्ष हो.
  • अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ न उठा रहा हो.
  • वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रूपये तथा शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये से कम हो.
  • अगर आप उपरोक्त सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो ही आपको वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

Also Read : सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन की ताजा खबर 2024 –

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के खाते में तीन माह का पेंशन ₹3000 भेजा गया है. ये पैसे DBT के माध्यम से सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में भेजे गए हैं. अगर आप भी इस योजना के तहत पंजीकृत हैं, तो अपना बैंक अकाउंट या योजना की लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक कर लें. जिन लोगों के अभी तक पेंशन के पैसे नहीं आए हैं, वे समाज कल्याण विभाग में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

UP Vridha Pension List 2023-24 FAQ :

1.) यूपी वृद्धा पेंशन 2023-24 की लिस्ट कैसे देखें?

– लिस्ट देखने के लिए यूपी समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाकर वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करें. इसके बाद पेंशनर सूची पर क्लिक करें.

2.) उत्तर प्रदेश में कितना वृद्धावस्था पेंशन मिलता है?

– उत्तर प्रदेश के वृद्धजनों को 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है.

3.) वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

– न्यूनतम आयु 60 वर्ष होने पर ही आपको इस पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

Also Read : बैंकों में वरिष्ठ नागरिक मासिक आय योजना 2023, ऐसे उठायें लाभ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top