आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

जैसा कि आपको पता होगा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब परिवारों को 1.30 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. हाल ही में जिन लोगों ने PM आवास योजना का फॉर्म भरा था, उनकी नई सूची आ चुकी है. आवास योजना की लिस्ट आप PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. अगर इस लिस्ट में आपका नाम शामिल होगा, तो ही आपको योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इस आलेख में आगे हम आपको PM Aawas Yojana List देखने का सबसे सरल तरीका बताएंगे.

PM Awas Yojana List 2024 –

अगर आपने हाल ही में आवास योजना के लिए आवेदन किया है, तो इसकी नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको PM Aawas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एड्रेस डिटेल भरना होगा. इसके बाद आप आवास योजना की नई सूची में अपना नाम देख पाएंगे. इस वेबसाइट पर पीएम आवास से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं.

Also Read : प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें –

Step-1 : आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाकर आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in खोलें.

Step-2 : वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर की तरफ Awaassoft पर क्लिक करें. इसके बाद इसके ड्रॉप मेन्यू में Report पर क्लिक करें.

Step-3 : क्लिक करते एक नया पेज खुलेगा. इसमें Social Audit Reports सेक्शन में “Beneficiary details for verification” के लिंक पर क्लिक करें.

Step-4 : अब इस पेज में अपन राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें.

Step-5 : आप जिस वर्ष की सूची देखना चाहते हैं, वह Year सेलेक्ट करें. इसके बाद आवास योजना का नाम सेलेक्ट करें. अंत में कैप्चा कोड भरकर Submit पर क्लिक करें.

Step-6 : बस इतना करते ही आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लाभार्थी लिस्ट निकाल कर आ जाएगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसमें लाभार्थी के नाम के साथ-साथ पिता/पति का नाम, Sanction Number, Sanctioned Amount, कितने किश्त दिए जा चुके हैं, आदि जानकारियां भी दी रहेगी.

Also Read : अपने गांव ka आवास की लिस्ट कैसे देखें

अगर लिस्ट में नाम नहीं है, तो क्या करें –

अगर Awas Yojana की नई List में आपका नाम नहीं दिख रहा है, तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं. अगर आप इस योजना के पात्र नहीं पाए जाते हैं या आपने सही-सही फॉर्म नहीं भरा है, तो आपको आवास योजना के पैसे नहीं मिलेंगे. इसके लिए सबसे पहले अपनी पात्रता चेक करें. अगर आप पात्र हैं, तो दूबारा सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ सही-सही आवेदन फॉर्म भरें.

PM Awas Yojana 2024 Highlights –

  • पीएम आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए की नई थी.
  • इस योजना के तहत सरकार गरीब व बेघर परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए अनुदान प्रदान करती है.
  • यह अनुदान राशि मैदानी इलाकों में 1.20 लाख तथा पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में 1.30 लाख होती है.
  • ये राशि तीन किश्तों में दी जाती है. पहली किश्त आवेदन स्वीकृत होने के बाद, दूसरी किश्त नींव का काम पूरा होने पर तथा तीसरी किश्त लेंटर तक का काम होने के बाद ढलाई के लिए दी जाती है.
  • अब तक देश के लगभग 3 करोड़ परिवारों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है.
  • पहले इस योजना को वर्ष 2022 तक के लिए ही लाया गया था, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 2024 तक कर दिया है.

Also Read : आवास न मिलने पर शिकायत कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top