मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 last date, Documents, online apply

राजस्थान के ऐसे विद्यार्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग लेना चाहते हैं, उनके लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत राज्य सरकार बीपीएल परिवार से आने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग के साथ-साथ हॉस्टल खर्च भी देती है. इस वर्ष सरकार द्वारा योजना के लाभार्थियों की संख्या पहले की तुलना में दुगुनी (15,000 से 30,000) कर दी गई है. अगर आप भी अनुप्रति योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें. आगे हम आपको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 last date, इसकी विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे –

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 :

कई ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी हैं, जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कोचिंग नहीं ले पाते हैं. इस वजह से वह कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पीछे रह जाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कमजोर आर्थिक श्रेणी से आने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार सिविल सेवा, आईआईटी, नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाती है. मुफ्त कोचिंग के अलावा अगर विद्यार्थी घर से बाहर हॉस्टल में रहता है, तो उसे 40,000 रूपये वार्षिक हॉस्टल खर्च भी दिया जाता है.

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana का संचालन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जा रहा है. पहले इस योजना का लाभ 15000 बच्चों को दिया जाता था. लेकिन इस साल से इसे बढ़ाकर 30,000 कर दिया गया है. अगर आप भी राजस्थान के विद्यार्थी हैं और किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर लेकर आई है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Also Read : Rajasthan ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन 2023

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 last date –

आपको बता दें, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है. इच्छुक विद्यार्थी समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पूर्णतः निःशुल्क है. अगर आप स्वयं आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो नजदीकी CSC या ई-मित्र के पास जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

पाठ्यक्रम एवं सीटें देखें –

योजना योजना के तहत 12 पाठ्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें कुछ 30,000 सीटें हैं.

  • UPSC – 600
  • RAS – 1500
  • सब इंस्पेक्टर या लेवल-10 के ऊपर की भर्तियां – 2400
  • REET – 4500
  • पटवारी, कनिष्ठ सहायक व समक्ष की भर्तियां – 3600
  • कॉन्स्टेबल भर्ती – 2400
  • IIT & Neet – 12,000
  • क्लैट – 2100
  • CAFC – 300
  • CSEET – 300
  • CMFAC – 300

Also Read : राजस्थान Scholarship Status कैसे चेक करें?

पात्रता :

  • आवेदक विद्यार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी हो.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्र-छात्रा इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
  • अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है.
  • अभ्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 10वीं व 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों में न्यूनतम 50% छात्राएं होंगी.
  • योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को सरकार द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेना होगा.

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र
  • शपथ पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Also Read : कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ :

  • इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थान से मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
  • दूसरे जगह शहर जाकर कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों को भोजन व आवास के लिए ₹40,000 वार्षिक अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना का लाभ राजस्थान के 30,000 विद्यार्थियों को मिलेगा.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना Apply Online 2023 –

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए Appy Online करने हेतु आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है –

    1. विद्यार्थी सबसे पहले rajasthan sso पोर्टल पर sso id से login करेंगे
    2. पोर्टल पर login होने के बाद आपको SJMS SMS लिंक क्लिक करना है।
    3. अगले पेज में सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना का लिंक दिखेगा, उसे खोलकर login टाइप में student का विकल्प चुनना है
    4. अब एप्लिकेंट प्रोफाइल में सभी डिटेल सही सही भरना है
    5. आवेदन फॉर्म भरने के दौरान आपको आय, जाति, निवास जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे
    6. आगे apply form स्किन पर क्लिक करना है
    7. इसके आगे अपने एग्जाम बोर्ड व कॉलेज आदि के नाम भरेंगे
    8. आगेसंबंधित एग्जाम के डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे।
    9. आवेदन फाइनल सबमिट करने के बाद आपको Application List ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

इसके बाद आप अप्लाई कैंट स्टेटस पर क्लिक करके अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भी सुरक्षित रख सकते हैं।

दोस्तों आशा करता हूं अब आपको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल गई होगी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने अन्य साथियों के साथ अवश्य शेयर करें.

 

Also Read: सहारा इंडिया का पैसा कब तक मिलेगा 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top