मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना 2023, ऐसे लगाएं खेत में ट्रांसफार्मर

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए होने वाली बिजली कमी को पूरा करना है. इस योजना के तहत किसानों को एक ट्रांसफार्मर दी जा रही है, जिस पर राज्य सरकार और बिजली विभाग कुल लागत राशि का 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगी. हम लेख में हम आपको मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया तथा योजना से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे –

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना 2023 –

खेती के लिए सिंचाई बहुत ही जरूरी होता है. सरकार द्वारा जगह-जगह खेतों में बिजली से चलने वाले मोटर पंप लगवाए गए हैं, ताकि सिंचाई कम खर्च में आसानी से हो सके. लेकिन हर जगह बिजली लाइन न होने के कारण कई किसानों को सिंचाई के लिए डीजल वाले मोटर पंप पर निर्भर रहना पड़ता है, जो अत्यधिक खर्चीला होता है. सभी किसानों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वे अपना निजी ट्रांसफार्मर लगवा सकें.

इसी समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ट्रांसफार्मर अनुदान योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगाने पर कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में दिया जाता है. इससे सिंचाई के लिए किसानों की डीजल पंपों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी और वे कम खर्चे में खेती कर पाएंगे.

Also Read : mpkrishi.mp.gov.in किसान karj mafi list में अपना नाम कैसे देखें

मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना के ताजा अपडेट्स 2023 –

हाल ही में MP CM शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कमलनाथ सरकार में बंद हो चुकी मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत ट्रांसफार्मर अनुदान को फिर से शुरू करने का निर्णय दिया. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इच्छुक किसान इस योजना की पात्रता-शर्तों को पढ़कर योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

पात्रता एवं शर्तें –

  • आवेदक किसान मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो.
  • मध्य प्रदेश के अंदर कृषि योग्य भूमि हो.
  • इस योजना का लाभ किसान या किसान समूह उठा सकते हैं.
  • घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो.
  • इस योजना के तहत 3 हॉर्सपावर या इससे अधिक क्षमता के स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिए जाएंगे.

Also Read : cm kisan samman nidhi: मुख्यमंत्री किसान का पैसा चेक करें, अब मिलेगा 6 हजार

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • खेत के दस्तावेज/भूलेख
  • बैंक खाता पासबुक
  • पुराना बिजली बिल
  • मोबाइल नंबर

MP मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना आवेदन प्रक्रिया –

इस योजना के आवेदन के लिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा नहीं दी है. इच्छुक किसान में नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय जाकर ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा.

मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना आवेदन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ बिजली विभाग के ऑफिस जाएं. वहां आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा. इसे अच्छी तरह भरकर जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच कर जमा कर दें. अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है, तो आपको सूचना दी जाएगी. इसके बाद आप अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगवा सकते हैं.

Also Read : किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया तो क्या करें

MP CM Transformer Anudaan Yojana Highlights –

  • इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर लगाने पर अनुदान देती है.
  • इससे किसान कम खर्चे में अपने खेतों में सिंचाई कर सकते हैं.
  • ट्रांसफार्मर के कुल लागत का 50% राशि किसानों को देना होगा. शेष 40% राज्य सरकार और 10% विद्युत वितरण कंपनी देगी.
  • अगर ट्रांसफार्मर जल जाए या खराब हो जाए, तो बिजली विभाग नया ट्रांसफार्मर लगवाएगी. इसके लिए किसान को ट्रांसफार्मर के मूल्य का 75% तथा बकाया बिजली बिल का कम से कम 40% जमा करना होगा.
  • ट्रांसफार्मर खराब होने के 2 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा.
  • इस योजना के बारे में और जानने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. Click here 

FAQ –

1.) मुख्यमंत्री ट्रांसफर अनुदान योजना क्या है?

– यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके तहत किसानों को अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगवाने पर 50% तक अनुदान दिया जाता है.

2.) मध्यप्रदेश ट्रांसफर अनुदान योजना के क्या फायदे हैं?

– योजना के तहत किसानों को विद्युत चालित मोटर पंप हेतु ट्रांसफार्मर लगवाने पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है.

3.) MP CM ट्रांसफार्मर अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

– इच्छुक किसान या किसान समूह बिजली विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

 

Also Read : मध्यप्रदेश में फसल बीमा कब मिलेगा 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top